डोभाल नहीं तो फिर किस अधिकारी संग हुई PM की लंबी बैठक शाह के हैं राइट हैंड
PM Modi Meet With NSA Ajit Doval: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सर्वदलीय बैठ बुलाया गया था. इसी दौरान पीएम मोदी की एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात हुई. मगर चर्चा केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन (Central Home Secretary Govind Mohan) की हो रही है. दरअसल, पीएम मोदी की इनके साथ लंबी बैठक हुई है.
