ड्रैगन को रोकने के लिए नेवी का जटायु तैयार रोक सकता है चीन का समुद्री व्यापार
INDIA-CHINA-MALDIVES : INS जटायु वेस्टर्न सी बोर्ड के सदर्न मिनिकॉय आइलैंड पर है. मालदीव से इसकी दूरी 250 किलोमीटर के करीब है. इसके बीच से ही सारा मर्चेंट ट्रेफ़िक निकलता है इसके कमीशन होने के बाद से ही सिचुएशन अवेयरनेस बढ़ गई है. बस नौसेना के इस जटायु बेस का काम भी सेल्फ लेस सर्विस और मैरिटाईम चुएशन अवेयरनेस का काम करना है और पहले रेस्पॉडर की भूमिका निभाते हुए भारत की सुरक्षा को मज़बूत रखना है. चूँकि दुशमन देश भारतीय समुद्री क्षेत्र का इस्तेमाल चोरी छिपे करने से बाज नहीं आता अब चीन पाकिस्तान की किसी भी तरह की गतिविधियों और आसानी से नज़र रखी जा सकेगी.
