प्रधानमंत्री मोदी ‘रेवड़ी’ बांटने में नहीं लोगों के सशक्तीकरण में विश्वास करते हैं: नड्डा
प्रधानमंत्री मोदी ‘रेवड़ी’ बांटने में नहीं लोगों के सशक्तीकरण में विश्वास करते हैं: नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 साल तक सरकार के मुखिया के रूप में काम करते हुए कभी ‘‘रेवड़ी’’ बांटने पर भरोसा नहीं किया, बल्कि नीतियों व कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने हमेशा समाज के विभिन्न वर्गों के सशक्तीकरण पर जोर दिया. प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से जुड़े पहलुओं पर लिखी गई पुस्तक ‘‘मोदी@20:ड्रीम्स मीट डिलिवरी’’ से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित किया.
हाइलाइट्सबीजेपी अध्यक्ष ने कहा हमारे पीएम सबकी सशक्तिकरण में विश्वास रखते हैं. नड्डा मोदी की जीवन पर लिखी पुस्तक ‘‘मोदी@20:ड्रीम्स मीट डिलिवरी’’ विमोचन कार्यक्रम को सम्बोधित किया.
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 साल तक सरकार के मुखिया के रूप में काम करते हुए कभी ‘‘रेवड़ी’’ बांटने पर भरोसा नहीं किया, बल्कि नीतियों व कार्यक्रमों के माध्यम से उन्होंने हमेशा समाज के विभिन्न वर्गों के सशक्तीकरण पर जोर दिया. प्रधानमंत्री मोदी के जीवन से जुड़े पहलुओं पर लिखी गई पुस्तक ‘‘मोदी@20:ड्रीम्स मीट डिलिवरी’’ से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने यह भी कहा कि मोदी ने शासन की अपनी पद्धति से भारतीय राजनीति के प्रति लोगों का नजरिया ही बदल दिया.
नड्डा ने स्वच्छता अभियान, उज्ज्वला योजना सहित पिछले आठ वर्षों में चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला, युवा सभी के सशक्तीकरण की बात की. उन नीतियों और कार्यक्रमों को जमीन पर उतारा, जिनसे समाज का भला होता है…और सच में ये रेवड़ियां बांटना नहीं है… उनका सशक्तीकरण करना उनका लक्ष्य रहा है.’’ उल्लेखनीय है कि मोदी ने पिछले दिनों कुछ राजनीतिक दलों द्वारा ‘‘रेवड़ी संस्कृति’’ को बढ़ावा देने का मुद्दा उठाया था और कहा था कि इससे विकास बाधित होता है, इसके बाद देश में इस मुद्दे पर एक नयी राजनीतिक बहस छिड़ गई.
आम आदमी पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों ने अपने राज्यों में चलाई जा रही मुफ्त की योजनाओं का मजबूती से समर्थन किया था और उन्हें ‘‘रेवड़ी’’ कहे जाने पर आपत्ति जताई थी.
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और बैंकों में लोगों के खाते खोलने शुरु किए तो कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों ने इनका मजाक उड़ाया, लेकिन इन अभियानों से देश में स्वच्छता को लेकर एक सोच जागृत हुई और जरूरतमंदों के खातों में सीधे कल्याणकारी योजनाओं का पैसा गया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी पिछले 50 वर्षों से सार्वजनिक जीवन में हैं, लेकिन भ्रष्टाचार कभी उन्हें छू नहीं सका और हर दिन, हर पल, हर साल उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही चली गई. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के 50 साल के सार्वजनिक जीवन और 20 साल के प्रशासनिक जीवन में भ्रष्टाचार उनको छू तक नहीं पाया है। उन्होंने जीवन की बहुत सी चीजों जैसे लोगों की सोच और समझ को बदलने का प्रयास किया है। उन्होंने राजनीति को देखने का नजरिया भी बदला है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हर दिन, हर पल, हर वर्ष प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ती ही गई है. जब-जब आप सर्वे कराते हो तो देखते हो कि सीट का आंकड़ा भी बढ़ा है और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ी है. यह है मोदी का व्यक्तित्व!
नड्डा ने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक विषयों में रुचि रखने वाले हर शख्स को यह पुस्तक पढ़नी चाहिए. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि चुनावों में मोदी की लगातार जीत का संदेश यही है कि यदि आप सुशासन प्रदान करते हैं, तो जनता आपका समर्थन करेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP chief JP Nadda, Pm modi newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 22:38 IST