डिप्टी एसपी से सिपाही बने कृपाशंकर कनौजिया इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. कनौजिया को एक महिला सिपाही से इश्क लड़ाना इतना भारी पड़ा कि उनके सितारे छिन गए. उनका डिमोशन करके उन्हें सिपाही बना दिया गया है. कृपाशंकर कनौजिया की पदावनति को लेकर तमाम तरह की बातें चल रही हैं. कोई कह रहा है कि महिला सिपाही के साथ रंगरलियां मनना उन्हें महंगा पड़ा तो कोई कह रहा है कि थानेदार पर रौब झाड़ने की वजह से कनौजिया की यह दशा हुई है. कृपाशंकर की नौकरी के अब केवल एक साल बचे हैं. रिटायरमेंट के इतने नजदीक आकर उनकी यह फजीहत हुई है कि हर कोई अचम्भे में है.
दरअसल, देवरिया जिले के रहने वाले कृपाशंकर कनौजिया उन्नाव जिले के बीघापुर इलाके में पुलिस उप-निरीक्षक यानी डीएसपी के पद पर तैनात थे. वह 2021 से इस पद पर थे. लेकिन अपने रंगीले मिजाज के चलते कनौजिया अपने ही घर में संदेह के घेरे में रहते थे. कुछ दिन पहले वे छुट्टी लेकर कहीं चले गए. इस बात की खबर उनकी पत्नी को भी नहीं थी. छुट्टी पर गए कनौजिया का फोन भी बंद हो गया. जब उनकी पत्नी ने इस बात खोजबीन की तो पता चला कि डीएसपी साहब तो छुट्टी पर गए हुए हैं.
कृपाशंकर की पत्नी ने इलाके के एसपी से अपने पति को खोजने की गुहार लगाई. पुलिस महकमे का एक अधिकारी गायब होने की सूचना पर पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. हरकत में आई पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली तो पता चला कि उनकी आखिरी लोकेशन कानपुर में दर्ज की गई थी. उन्नाव पुलिस ने कानपुर पुलिस को अलर्ट किया. जांच में पता चला कि कनौजिया साहब एक होटल में एक महिला सिपाही के साथ ठहरे हुए हैं. इलाके के थानेदार ने उनसे संपर्क किया और उन्हें अपने घर संपर्क करने को कहा.
विभागीय सूत्र बताते हैं कि डीएसपी साहब एक दरोगा के इस व्यवहार से खासे नाराज हुए और बांगरमऊ थाने में जाकर उस दरोगा को जमकर लताड़ लगाई. डीएसपी के इस व्यवहार से नाराज दरोगा ने यहां आकर खेल कर दिया और पूरे मामले तथा होटल के सीसीटीवी के वीडियो फुटेज को मीडिया में लीक कर दिया. देखते ही देखते पूरा मामला सुर्खियों में छा गया. और इश्कबाजी के चक्कर में बेचारे कनौजिया साहब एक अदने से सिपाही बन गए.
Tags: Kanpur news, UP policeFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 13:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed