केस से नाम हटाने को डील कर रहा था दारोगा-चौकीदार शख्स ने सीधे घुमाया फोनफिर

Motihari News: भ्रष्टाचार से तंग आ चुके अब लोग हिम्मत दिखा रहे हैं औरघूस देने के बजाय निगरानी टीम से शिकायत कर रहे हैं. खास बात यह कि इसपर एक्शन भी हो रहे हैं और इसका असर भी देखने को मिल रहा है. इस बार तो मोतिहारी के रक्सौल में दारोगा और चौकीदार को घूस लेते रंगे हाथों निगरानी की टीम ने पकड़ लिया है.

केस से नाम हटाने को डील कर रहा था दारोगा-चौकीदार शख्स ने सीधे घुमाया फोनफिर
अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. रक्सौल में निगरानी ने दारोगा और चौकीदार को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और इसके बाद गिरफ्तार कर लिया. मामला रक्सौल थाने से जुड़ा हुआ है जहां एक मुकदमे से नाम हटाने को लेकर लगातार व्यक्ति से घूस की डिमांड की जा रही थी. वहीं, व्यक्ति ने रुपये देने के बजाय निगरानी को ही फोन करना मुनासिब समझा और पिछले दिन निगरानी से इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने दारोगा और चौकीदार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पश्चिमी चंपारण के परिवादी (शिकायतकर्ता) मनोज सिंह का केस से नाम हटाने के लिए दारोगा संजीवन पासवान और चौकीदार रोहित पासवान रिश्वत की मांग कर रहा था. इसको लेकर दोनों पुलिसकर्मियों और परिवादी के बीच डील पक्की भी हो गई थी और मामले को खत्म करने को लेकर 18000 रुपए घूस के लिए तैयार भी हो गए थे और परिवादी ने पैसे का भी जुगाड़ कर लिया, लेकिन ऐन वक्त पर उसका मिजाज बदल गया और निगरानी में इसकी सूचना दी. निगरानी ने जब जांच की तो यह मामला सही पाया गया. इसके बाद में निगरानी की टीम जब रक्सौल पहुंची तो बच्चा गिरी के किराए के मकान में दारोगा और चौकीदार ने पारिवादी को पैसा देने के लिए बुलाया था. जब उन दोनों ने पैसा लिया तो तत्काल ही निगरानी की टीम पहुंचकर दोनों को दबोचकर पटना ले गई. बताया जा रहा है कि इस मामले में एक्शन के लिए निगरानी के डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया था. जब धावा दल रक्सौल पहुंची तो एक किराए के मकान में दूसरे तले पर परिवादी को निगरानी की टीम ने समझाकर भेजा और मामले का जब खुलासा हुआ तो निगरानी की टीम ने पूरी जांच पड़ताल कर दारोगा और चौकीदार को अपनी गिरफ्त में ले लिया. निगरानी की टीम इन दोनों आरोपियों को पटना ले गई है. बता दें कि हाल के दिनों में लगातार निगरानी की टीम का एक्शन दिख रहा है. निगरानी की बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में दहशत है. पूरे रक्सौल में या चर्चा का विषय है और खास तौर पर पुलिस महकमा में काफी यह चर्चा हो रही है कि निगरानी की टीम की नजर अब पुलिस की काली करतूतों पर भी है. Tags: Bihar News, Champawat News, East champaran, Motihari newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 10:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed