CAA आरक्षण और रामनवमी बंगाल रैली में PM मोदी ने दी ये 5 गारंटी
CAA आरक्षण और रामनवमी बंगाल रैली में PM मोदी ने दी ये 5 गारंटी
PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बंगाल को 5 गारंटी दी है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि क्या TMC कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों के हाथ में ये महान देश सौंपा जा सकता है? साथियों TMC कांग्रेस की इंडि अलायंस ने तुष्टिकरण की राजनीती के लिए घुटने टेक दिए हैं.
कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 5 गारंटी दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि CAA कानून को खत्म करने की बात कर रहे हैं, लेकिन आज मैं TMC हो या कांग्रेस या फिर इंडि अलायंस मैं डंके की चोट पर बंगाल को 5 गारंटी दे रहा हूं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जो 5 गारंटी गिनाया वह हैं-
1. जबतक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.
2. जबतक मोदी है SC, ST, और OBC का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा.
3. जबतक मोदी है रामनवमी मनाने से और भगवन राम की पूजा से कोई आपको रोक नहीं पाएगा.
4. जबतक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उस फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा.
5. जबतक मोदी है CAA क़ानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा.
पढ़ें- ‘TMC राज में बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है…’ बैरकपुर रैली में PM मोदी का ममता पर करारा प्रहार
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि क्या TMC कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों के हाथ में ये महान देश सौंपा जा सकता है? साथियों TMC कांग्रेस की इंडि अलायंस ने तुष्टिकरण की राजनीती के लिए घुटने टेक दिए हैं. ये लोग कहते हैं मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यहां पर TMC के विधायक ने कहा है हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे, इनकी इतनी हिम्मत, इतना साहस, ये सब किसके सहारे हो रहा है. इन लोगो ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रख दिया है. तुष्टिकरण की जिद में SC, ST, और OBC को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाह रहे हैं. ये लोग कह रहे हैं कि ये आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए और पूरा का पूरा दिया जाए.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि क्या आपको ये बात मंजूर है, आप इस बात को स्वीकार करेंगे. कर्नाटक में तो OBC को मिलने वाला आरक्षण मुसलमानों को दे भी चुकी है. आप सभी को बहुत सतर्क रहना है. CAA जैसी मानवता की रक्षा करने वाले क़ानून को इन्होंने रातों रात विलेन बना दिया. यह तो नागरिकता देने का क़ानून है इससे किसी की नागरिकता नहीं जाती, लेकिन TMC, कांग्रेस वालो ने अपने झूठ के रंग से रंग दिया.
Tags: Loksabha Elections, PM ModiFIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 13:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed