घरों में घुस जा रहे हैं झुंड के झुंड मच्छर कहां करें फोन और क्या है उपाय

Home remedies for mosquitoes : एमसीडी, एनडीएमसी, गाजियाबाद नगर निगम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण या देश के किसी अन्य नगर निगम या राज्य सरकार के भरोसे न रहें. मच्छरों को भगाने के लिए आपको खुद से ही करने होंगे उपाय. क्योंकि, सरकारी उपाय जमीन पर कम कागजों में ज्यादा नजर आते हैं.

घरों में घुस जा रहे हैं झुंड के झुंड मच्छर कहां करें फोन और क्या है उपाय
Home remedies for mosquitoes. मच्छरों से परेशान हैं या मच्छरों ने आपकी रात की नींद छीन ली है तो अब आप परेशान न हों. यह खबर आपके मतलब की है. एमसीडी, एनडीएमसी, गाजियाबाद नगर निगम, नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण या देश के किसी अन्य नगर निगम या राज्य सरकार के भरोसे न रहें. मच्छरों को भगाने के लिए आपको खुद से ही करने होंगे उपाय. क्योंकि, सरकारी उपाय जमीन पर कम कागजों में ज्यादा नजर आते हैं. देश के किसी भी नगर निगम या राज्य सरकारों के भरोसे रहेंगे तो आपको डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे मच्छरजनित बीमारी कभी भी जकड़ सकता है. इसलिए अच्छा है कि आप मच्छरजनित बीमारियों से बचने के लिए खुद ही उपाय करें ताकि आपको अस्पताल न जाना पड़े. आपको बता दें कि हर साल नगर निगम के तरफ से मच्छरों को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते हैं, लेकिन न फॉगिंग और न छिड़काव कहीं नजर आता है. हां, आपके अगल-बगल में किसी को डेंगू हो जाता है या इससे किसी शख्स की मौत हो जाती है तो नगर निगम कुछ दिनों के लिए जागती जरूर है. लेकिन फिर इसके बाद गायब हो जाती है. इसलिए अच्छा है कि मच्छर से बचने के लिए खुद ही उपाय करें. दिल्ली सरकार ने पिछले साल डेंगू हेल्पलाइन नंबर 011-23300012 और व्हाट्सएप नंबर 8595920530 भी शुरू की थी. मच्छर भगाने के लिए सरकार के भरोसे न रहें वैसे, दिल्ली नगर निगम ने पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था की है. दिल्ली का कोई भी शख्स घर बैठे भी यह शिकायत दर्ज करा सकता है. एमसीडी का दावा है कि तय समय में शिकायतों का निस्तारण भी होता है. एमसीडी ने कहा है कि अगर किसी जगह मच्छर पनपता है तो तुरंत ही कॉल सेंटर पर फोन कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002008701 और 1800118700 पर फोन कर शख्स अपना नाम, पता बताएगा तो शिकायत दर्ज हो जाएगा. हालांकि, यह टोल फ्री नंबर अभी काम नहीं कर रहा है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने पिछले साल डेंगू हेल्पलाइन नंबर 011-23300012 और व्हाट्सएप नंबर 8595920530 भी शुरू की थी. अभी तक इस तरह का कोई नंबर जारी नहीं हुआ है. इसी तरह दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी मच्छरों की शिकायत के लिए एक नंबर जारी हुआ था. हेल्पलाइन नंबर 0124-4065534 पर लोग मच्छर भगाने में सहायता की शिकायत कर सकते हैं. लेकिन, यह नंबर भी काम नहीं कर रहा है. मच्छरों को भगाने के लिए घरेलू टिप्स को फॉलो करें. (Photo: Canva) फोन नंबर और टोल फ्री नंबर सिर्फ दिखाने के लिए एमसीडी की मानें तो इस साल भी दिल्ली के 1500 से अधिक स्थानों पर मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स की तैनाती होगी. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में वृद्धि की संभावना के साथ एमसीडी ने एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7827505635 पिछले साल लॉन्च किया था. लेकिन, अभी तक एमसीडी ने ऐसा कोई नंबर जारी नहीं किया है. ये भी पढ़ें:  क्या शराब पीकर जा सकते हैं वोट देने, किस कंडीशन में नहीं होगी कार्रवाई, क्या कहता है कानून दिल्ली सरकार के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच और उपचार की सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध है. डेंगू के लिए कुछ निवारक उपाय जैसे, अपने घर, आस-पास और फूलदान में स्थिर पानी को जांच कर उसे निकालना व बदलना, कूलर में जमा पानी को बदलना या जमा पानी में तेल या पेट्रोल की कुछ बूंदे डालना और पानी की टंकी को हमेशा ढक्कन से ढंकना शामिल है. इसके साथ ही आप घरों में मच्छर भगाने के लिए स्प्रे, कपूर, तुलसी का पौधा, धुआं और रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें. . Tags: Dengue alert, Dengue outbreak, Mosque, MosquitoesFIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 18:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed