बारिश का असर: दिल्‍ली से बरेली पीलीभीत जाने वाले कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार भारी बारिश और बाढ़ के कारण खटीमा-बनबसा, शाही-पीलीभीत, शाहगढ़-माला और भोपतपुर-पीलीभीत स्‍टेशनों की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

बारिश का असर: दिल्‍ली से बरेली पीलीभीत जाने वाले कई ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
नई दिल्ली. पीलीभीत शाहजहांपुर के बीच रेल ट्रैक पर बारिश का पानी खतरे के निशान से ऊपर आने की वजह से दिल्‍ली से बरेली, मुरादाबाद और पीलीभीत समेत कई शहरों को जाने वाली तमाम ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इनमें कुछ ट्रेनें एक दो दिन, कुछ पूरे सप्‍ताह और कुछेक अगली सूचना तक कैंसिल रहेंगी. जानें इनके नाम और नंबर. उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार भारी बारिश और बाढ़ के कारण खटीमा-बनबसा, शाही-पीलीभीत, शाहगढ़-माला और भोपतपुर-पीलीभीत स्‍टेशनों की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. ये ट्रेनें कैंसिल . 05328 लाल कुआं-बरेली सिटी जेसीओ 10, 12,14,16 जुलाई तक. . 05327 बरेली सिटी-लाल कुआं जेसीओ 11, 13, 15 जुलाई तक. . 05364 लाल कुआं-मुरादाबाद जेसीओ 11, 13 और 15 जुलाई तक.. . 05363 मुरादाबाद-लाल कुआं जेसीओ 12, 14 और 16 जुलाई तक. . 05329/05330 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी जेसीओ 10 जुलाई से अगली सूचना तक. . 05385/05386 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी जेसीओ 10 जुलाई से अगली सूचना तक. . 05339/05340 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी जेसीओ 10 जुलाई तक अगली सूचना तक. . 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर–बरेली सिटी जेसीओ 10 जुलाई से अगली सूचना तक. . 05311/05312 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी जेसीओ 10 जुलाई अगली सूचना तक. . 05391/05392 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत जेसीओ 10 जुलाई से अगली सूचना तक. . 05393/05394 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत जेसीओ 10 जुलाई अगली सूचना तक. . 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत जेसीओ 10 जुलाई अगली सूचना तक. . 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत जेसीओ 10 जुलाई अगली सूचना तक. . 05417/05418 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत जेसीओ 10 जुलाई अगली सूचना तक. . 05395/05396 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत जेसीओ 10 जुलाई से अगली सूचना तक. . 05062/05061 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर जेसीओ 11 जुलाई से आगे रद्द होने तक (चलने के दिनों में). . 05097/05098 टनकपुर- दौराई-टनकपुर जेसीओ 10 जुलाई से आगे रद्द होने तक (चलने के दिनों में). . 12035 टनकपुर-दिल्ली जं. दिनांक 9 जुलाई से अगले आदेश तक सोमवार एवं शुक्रवार को रद्द किया गया. . 12036 दिल्ली जं.-टनकपुर दिनांक 9 जुलाई अगले आदेश तक मंगलवार एवं शनिवार को रद्द. Tags: Indian railway, Indian Railway news, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 09:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed