कलयुग में वफादारी का सबूत! मालिक के लिए चाकू से लैस गुंडों से भिड़ गए कुत्ते

खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले सुंदर सिंह के घर कुछ गुंडे घुस आए थे. गुंडों ने उनके पत्नी और 2 बेटी के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की, हालांकि उनका परिवार 2 साल से दो अवारा कुत्तों को पाल रहा था, जो मुसिबत में उनके काम आए.

कलयुग में वफादारी का सबूत! मालिक के लिए चाकू से लैस गुंडों से भिड़ गए कुत्ते
नई दिल्ली. दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर में इस कलयुगी दुनिया में बेजुबानों की वफादारी का नमूना देखने को मिला. जहां इंसान मुसीबत में अपनों का साथ निभाने से कतराते हैं, वहीं दो बेजुबान अपने मालिक को बचाने के लिए चाकू से लैस गुंडे से भिड़ गए. गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी सुंदर सिंह के घर यह घटना हुई. कुछ गुंडे उनके घर में घुस कर अनके पत्नी और 2 बेटियों को घमकी के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की. तब उनके 2 साल के दो पालतू कुत्तों ने उन पर हमला बोल दिया. यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है. सिंह ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने दो साल के तारू और बुज्जो नाम के दो अवारा कुत्तों को पाला था. सिंह की एक बेटी खोड़ा कॉलोनी में इन आवारा कुत्तों की देखभाल करती है, जिसपर पड़ोसी किरोड़ी सिंह, उसके किरायेदार कुंवरपाल और उसके भाई को आपत्ति रहती थी. अब पलक झपकते ही चीन की छाती पर चढ़ जाएगी इंडियन आर्मी, PM मोदी करने जा रहे टनल का पहला विस्फोट, खासियत तो कमाल की है घर में चाकू लेकर घुसे गुंडे मंगलवार रात, जब सिंह की एक बेटी कुत्तों को बाहर ले गई, तो पाल और बाइक पर सवार कुछ अन्य गुंडों ने कथित तौर पर उस पर हमला बोल दिया. उसने तुरंत रोते हुए अपनी बहन को फोन करी और हमले की जानकारी दी. फिर वह भागती हुई घर पहुंची. गुंडे यहीं नहीं रुके. रात के लगभग 11.30 बजे किरोड़ी सिंह और पाल कुछ लोगों को लेकर उनके घर में घुस आए. उन्होंने चाकू के बल पर सिंह की पत्नी और दोनों बेटियों को न केवल घमकी दी, बल्कि उनके साथ दुर्व्यहार भी करने की कोशश की. कुतों ने महिलाओें को बचाने के लिए गुंडों से भिड़े पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 333, 352 और 325 सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि खतरे को देखते हुए दोनों कुत्तों ने अकेली औरतों की रक्षा के लिए उनपर पर हमला कर दिया. इस दौरान कुत्तों के पेट और सिर में चाकू भी लगे. पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने हमलावरों को चौकी बुलाया था, लेकिन एक स्थानीय पत्रकार द्वारा उनकी ओर से हस्तक्षेप किए जाने के बाद उन्हें जाने दिया गया. (पीटीआई इनपुट) Tags: Dog attack, Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 11:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed