सीईयूटी यूजी रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स जानें कब होगा जारी
सीईयूटी यूजी रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स जानें कब होगा जारी
CUET UG Result 2024 Date: एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक exam.nta.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
CUET UG Result 2024 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. इससे पहले यह रिजल्ट 30 जून को घोषित किया जाना था, लेकिन NEET UG विवादों के कारण इसमें देरी हो गई है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीईयूटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल, NTA ने 15 मई से 29 मई के बीच 360 शहरों में 4 शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित टेस्ट और पेन एवं पेपर मोड में परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 26 विदेशी शहर शामिल थे. परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी. इसमें असमिया, तेलुगु, बंगाली, मलयालम, मराठी, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, पंजाबी, ओडिया, तमिल और उर्दू शामिल हैं.
CUET UG Result 2024 ऐसे करें चेक
CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां exam.nta.ac.in/CUET-UG लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
रिजल्ट उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चुनौतियों का मूल्यांकन करने के बाद NTA द्वारा जारी फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किया जाता है. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे स्कोरकार्ड पर निम्नलिखित उल्लिखित विवरणों उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो और हस्ताक्षर, सेक्शन वाइज स्कोर, समग्र स्कोर, समग्र प्रतिशत, जन्म तिथि, श्रेणी और पाठ्यक्रम का नाम और कोड को ध्यान से देखें. जानकारी में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर उन्हें तुरंत सक्षम अधिकारी से संपर्क कर सुधार करवाना होगा.
इस साल CUET UG 2024 के लिए कुल 13,47,618 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इसमें से 7.17 लाख पुरुष उम्मीदवार, 6.30 लाख महिला उम्मीदवार और सात ट्रांसजेंडर छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे. हाल ही में, NTA जांच के दायरे में रहा है और NEET UG परीक्षा 2024 में पेपर लीक और ग्रेस मार्क्स देने के लिए कथित अनियमितताओं का सामना कर रहा है. इसके बाद, 18 जून को आयोजित UGC NET परीक्षा को डार्कनेट पर प्रश्नपत्र लीक होने की पुष्टि के कारण अगले दिन पूरी तरह से रद्द कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें…
युवाओं के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, टॉप 500 कंपनियों से होगी बात, CSR खर्च बेस्ड मिलेगा इंटर्न ‘कोटा’
NEET UG Toppers में होगी भारी गिरावट! 61 की जगह 17 हो सकते हैं टॉपर्स, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
Tags: CUET 2024FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 11:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed