अन्नू रानी के पिता बोले- पेरिस ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाएगी बेटी

Paris Olympics: मेरठ की बेटी अन्नू रानी पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पदक दिलाएंगी. ये बातें उनके माता-पिता, भाई और भाभी कह रहे हैं. परिवार के लोगों ने कहा कि जिस तरह से अन्नू ने एशियन गेम्स में भारत को पदक दिलाया था. उसी तरह वह ओलंपिक में भी पदक जीतकर वापस आएंगी.

अन्नू रानी के पिता बोले- पेरिस ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाएगी बेटी
विशाल/भटनागर मेरठ: फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुरू हुए ओलंपिक में एक बार फिर अन्नू रानी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. जैवलिन थ्रो में कठिन परिश्रम करने वाली अन्नू रानी भारत को गोल्ड मेडल दिलाने की संभावना बनी हुई है. यह बात लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए अन्नू रानी के पिता अमरपाल सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अन्नू के अंदर जुनून है, वह इस जुनून की बदौलत ओलंपिक में भी भारत का नाम गर्व के साथ रोशन करेंगी. ढोल नगाड़ों के साथ होगा अन्नू रानी का स्वागत अन्नू रानी की मां ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि उनकी बेटी गोल्ड मेडल लाकर एक बार फिर से नारी शक्ति का मान विश्व में बढ़ाएगी. उन्होंने बताया कि बचपन से ही अन्नू खेल के प्रति काफी जुनून है. वह गन्ने के माध्यम से ही खेत में प्रेक्टिस किया करती थी. उन्होंने बताया की बेटी के लिए खास तौर पर उपहार की तैयारी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही बेटी भारत का सम्मान विश्व में बढ़ाकर भारत लौटेगी, तो उसका ढोल नगाड़ों के साथ पहले की तुलना से अधिक गर्म जोशी के साथ स्वागत किया जाएगा. अन्नू रानी की भाभी दीपा एवं तनू ने भी अपनी ननद अन्नू रानी की तारीफ करते हुए बताया कि वह जब भी गांव आती हैं. तब भी वह खेल पर ही ज्यादा ध्यान देती हैं. ग्राउंड में प्रैक्टिस करते हुए ही नजर आती हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी ननद के लिए खास तौर पर सरप्राइज तैयार किया है. भाई को पहले ही भेज दी राखी अन्नू रानी के भैया उपेंद्र ने बताया कि उनकी बहन जो भी कार्य करती है. वह पूरे लगन से करती है. हर बात का विशेष ध्यान रखती है. उन्होंने बताया कि अभी वह विदेश में ही प्रेक्टिस कर रही है, लेकिन उसके बावजूद भी उसने राखी कोरियर कर दी है. जिससे कि रक्षाबंधन के पवित्र पर्व को भी उत्साह से मनाया जाए. वह कहते हैं कि उन्हें 100% तक विश्वास है कि उनकी बहन अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के माध्यम से एक नया कीर्तिमान रचेंगी. उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को अन्नू रानी खेलेंगी. बता चलें कि अन्नू रानी वर्ष 2022 में आयोजित एशियाई खेल में स्वर्ण पदक हासिल दें कि इससे पहले वर्ष 2014 में आयोजित एशियाई गेम्स में कांस्य पदक और राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पदक एवं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक, एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017 में कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं. Tags: 2024 paris olympics, Local18, Meerut news, Olympics 2024FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 11:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed