कहीं नहीं मिलेगा 1 रुपए में इतना स्वादिष्ट समोसा रोज हजार पीस की सेल लोगों क
कहीं नहीं मिलेगा 1 रुपए में इतना स्वादिष्ट समोसा रोज हजार पीस की सेल लोगों क
मिर्जापुर जिले में पसरहट्टी बाजार में दीपक गुप्ता की समोसे की दुकान है. पूरे जिले में छोटू समोसे के नाम से मशहूर है. इतनी महंगाई में यह में 1 रुपए में अभी भी समोसे देते हैं. कम दाम में मिलने वाले समोसे में बेहद गजब का स्वाद रहता है. शाम को 7 बजे समोसा बनकर तैयार होता है. दो घंटे के भीतर हजारों समोसे बिक जाते हैं.
मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में “छोटू समोसे” को लेकर लोगों में गजब की दीवानगी है. शाम होते ही उनके दुकान पर लोगों की भीड़ समोसा खरीदने के लिए उमड़ पड़ती है. वजह समोसा का दाम एक रुपए है और स्वाद भी बेहद लजीज है. महंगाई के इस दौर में यहां अभी एक रुपए में समोसा मिलता है. एक रुपए में समोसा खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है. दूर-दराज से लोग इनके यहां समोसे खाने के लिए पहुंचते है. दो घंटे में हजारों समोसे बिक जाते हैं.
मिर्जापुर जिले में पसरहट्टी बाजार में दीपक गुप्ता की समोसे की दुकान है. पूरे जिले में छोटू समोसे के नाम से मशहूर है. इतनी महंगाई में यह में 1 रुपए में अभी भी समोसे देते हैं. कम दाम में मिलने वाले समोसे में बेहद गजब का स्वाद रहता है. शाम को 7 बजे समोसा बनकर तैयार होता है. दो घंटे के भीतर हजारों समोसे बिक जाते हैं. पूरे मिर्जापुर में सबसे सस्ते समोसे इसी दुकान पर मिलते हैं. समोसे खरीदने के लिए एक घंटे पहले से ही ग्राहक पहुंच जाते हैं.
शाबाश इंडिया में ले चुके हैं भाग
दुकानदार दीपक गुप्ता ने बताया कि अभी हम 1 रुपए में समोसे बेचते हैं. जब 50 पैसा चलता था तो 50 पैसा का समोसा बेचते थे. दिनभर हम समोसे निकालते है और तुरंत बिक जाता है. 1 रुपए में जो टेस्ट देते हैं, वह कोई नहीं दे पाता है. हम शाबाश इंडिया में भी भाग ले चुके हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से अग्रीमेंट हो चुका है. 1 किलो मैदा में 100 पीस समोसा बनाते हैं. शाम को 7 बजे बनाते है और 8.30 बजे खत्म हो जाएगा.
मंहगाई के दौर में स्वाद बरकरार
ग्राहक प्रिंस ने बताया कि यहां पर शनिवार और रविवार को आते हैं. मंहगाई के दौर में एक रुपए में एक समोसे देते हैं. एक रूपये के समोसे में काफी अच्छा स्वाद रहता है. हम छह साल से यहां पर आते हैं. जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि 1 रुपए का समोसा खरीदने के लिए लोग परेशान रहते हैं. कई लोगों को समोसा मिल भी नहीं पाता है और वह वापस चले जाते हैं. हमेशा ऐसी ही भीड़ यहां पर रहती है.
Tags: Food 18, Life18, Local18, Mirzapur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 14:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed