संसद में राहुल गांधी से मिलने आ रहे थे कौन जिन्हें गेट पर रोक दिया बाद में

Rahul Gandhi News Update: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट के अगले दिन बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों को संसद परिसर में मुलाकात के लिए बुलाया था लेकिन...

संसद में राहुल गांधी से मिलने आ रहे थे कौन जिन्हें गेट पर रोक दिया बाद में
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट के अगले दिन बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों को संसद परिसर में मुलाकात के लिए बुलाया था लेकिन वे अंदर नहीं आने दिए गए. उन्हें गेट पर ही रोक लिया. इस बाबत काफी गरमागरमी होती देखी गई. राहुल ने आरोप लगाया कि किसान नेताओं को संसद परिसर में आने नहीं दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा, हमने उन्हें (किसान नेताओं को) यहां मिलने के लिए इनवाइट किया था, लेकिन वे उन्हें यहां (संसद में) अनुमति नहीं दे रहे हैं, क्योंकि वे किसान हैं. शायद यही वजह है कि वे उन्हें अंदर नहीं आने दे रहे हैं. हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह कोई टेक्निकल एरर हो… #WATCH | Congress MP & LoP Lok Sabha Rahul Gandhi in Parliament, says, “We had invited them (farmer leaders) here to meet us. But they are not allowing them here (in Parliament). Because they are farmers, maybe this is the reason they are not allowing them in.” pic.twitter.com/oyrv61wsKR — ANI (@ANI) July 24, 2024

बाद में कहा गया कि राहुल उनसे मिलने के लिए रेल भवन गोल चक्कर जा रहे हैं लेकिन कुछ देर बाद उन्हें एंट्री मिल गई. प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात सुबह करीब 11 बजे संसद भवन में होनी थी. माना जा रहा था कि किसान नेता राहुल गांधी से अपनी पिछली चली आ रही मांगों को पूरा करने के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाने के लिए कहने वाले थे.

वैसे इस बीच बता दें कि किसानों ने एक बैठक में फैसला लिया है कि वे 15 अगस्त को देश भर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे साथ ही वे नए आपराधिक कानूनों का भी विरोध करने के लिए इसकी प्रतियां जलाएंगे.

Tags: Farmer Protest, Parliament session, Rahul gandhi latest news