दिल्ली एम्स हॉस्टल के दोनों मेस बंद करने का फैसला खाने में निकला था कीड़ा
दिल्ली एम्स हॉस्टल के दोनों मेस बंद करने का फैसला खाने में निकला था कीड़ा
एम्स स्टोर सेक्शन की ओर से कहा गया है कि फूड सेफ्टी एंड हाइजनिक कमेटी, छात्रों और एफएसएसआई के फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर की ओर से किए गए औचक निरीक्षण में मिली खामियों के बाद हॉस्टल नंबर 7 के मेस और हॉस्टल नंबर 5 के कैफे को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया है. मंगलवार की सुबह 30 अगस्त 2022 से दोनों मेस को बंद किया जा रहा है.
नई दिल्ली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली स्थित हॉस्टल के दोनों मेस को बंद करने का फैसला किया गया है. कुछ दिन पहले ही हॉस्टल मेस के खाने में कीड़ा निकलने और छात्रों द्वारा हंगामा करने के बाद एफएसएसआई ने मेस का निरीक्षण किया था. जिसमें मेस के अंदर बहुत ज्यादा गंदगी, खराब और सड़ी सब्जियां, बासी खाना जैसी अनियमितताएं मिली थीं. हालांकि अब एम्स के स्टोर सेक्शन की ओर से खराब हाइजनिक स्थिति को देखते हुए मेस बंद करने के लिए कहा है.
एम्स स्टोर सेक्शन की ओर से कहा गया है कि फूड सेफ्टी एंड हाइजनिक कमेटी, छात्रों और एफएसएसआई के फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर की ओर से किए गए औचक निरीक्षण में मिली खामियों के बाद हॉस्टल नंबर 7 के मेस और हॉस्टल नंबर 5 के कैफे को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया है. मंगलवार की सुबह 30 अगस्त 2022 से दोनों मेस को बंद किया जा रहा है. इसके साथ ही इन हॉस्टलों के छात्रों के खाने की तुरंत व्यवस्था के हॉस्टल नंबर 9, 5, 7 और 8 को नॉमिनेशन के आधार पर अलॉट किया जाएगा.
बता दें कि एम्स आरडीए की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि 10 अगस्त को आरडीए, एसयू, एसआईएस और एफएसएसएआई के अधिकारियों ने अस्पताल के मेस का औचक निरीक्षण किया. जिसमें सड़ी और सूखी हुई सब्जियां, पुराना और एक्सपायर्ड पनीर, बासी समोसा, डीप फ्रीजर में गंदगी, आटे में छिपकली आदि मिले थे. इसके साथ ही मेस में जगह-जगह चींटियां और कीड़े व चूहे घूम रहे थे. कटा हुआ चिकन खुला पड़ा था और उस पर मक्खियां बैठीं थीं. इसके बाद मेस वार्डन सहित सुरक्षा कर्मचारियों और आरडीए ने मेस को बंद करने का फैसला लिया था और कहा गया था कि इस तरह का खाना खाने से कोई भी बीमारी फैल सकती है. हालांकि एक घंटे बाद ही मेस को खोल दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aiims delhi, Delhi AIIMSFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 18:02 IST