नीतीश कुमार पर BJP का तंज पूछा- 45 विधायकों के साथ कैसे होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार

Bihar News: बीजेपी के विधान पार्षद (एमएलसी) नवल किशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की बात चल रही है. 45 विधायकों के साथ वो प्रधानमंत्री के उम्मीदवार कैसे होंगे. विपक्ष में दर्जनों की संख्या में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं. वो (नीतीश कुमार) भी अपने आप को उनमें से एक समझ लें. देश में वर्ष 2034 तक प्रधानमंत्री के लिए कोई वैकेंसी नहीं है

नीतीश कुमार पर BJP का तंज पूछा- 45 विधायकों के साथ कैसे होंगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार (Nitish Kumar PM Candidate) बनाए जाने की चर्चाओं के बीच बीजेपी ने उन पर तंज कसा है. बीजेपी के विधान पार्षद (एमएलसी) नवल किशोर यादव (BJP MLC Nawal Kishore Yadav) ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की बात चल रही है. 45 विधायकों के साथ वो प्रधानमंत्री के उम्मीदवार कैसे होंगे. विपक्ष में दर्जनों की संख्या में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं. वो (नीतीश कुमार) भी अपने आप को उनमें से एक समझ लें. कांग्रेस पहले ही राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार बता चुकी है. देश में वर्ष 2034 तक प्रधानमंत्री के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. नवल किशोर यादव ने महागठबंधन के नेताओं के द्वारा जेडीयू पार्टी ऑफिस में किये गए संयुक्त प्रेस वार्ता पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अभी संयुक्त प्रेस वार्ता कर रहे हैं, अगर यह एक दूसरे में मिल जाएं तो भी बीजेपी को कोई चिंता नहीं है. बीजेपी 2024 में 35 से ज्यादा सीटें, और 2025 में बिहार में सरकार बनाने की योजना पर काम कर रही है. महागठबंधन सरकार के नए मंत्रियों को आवंटित बंगले पर बीजेपी एमएलसी ने कहा कि पूर्व सरकार में मंत्री रहे बीजेपी के नेता जल्द ही अपना बंगला खाली कर देंगे. बीजेपी लोक लाज का लिहाज रखने वाली पार्टी है. जल्दी ही सरकारी बंगलों को खाली कर दिया जाएगा. जो सरकार में आए हैं उनको बंगलों में रहने की लालच है, उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, MahagathbandhanFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 18:01 IST