ठग ने गजब तरीके से महिला प्रोफेसर को डराया डिजिटल अरेस्ट कर 13 लाख रुपये ऐंठे

Jodhpur News : जोधपुर में एक महिला प्रोफेसर को डराधमका कर डिजिटल अरेस्ट करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने लखनऊ से पकड़ा है। उसने प्रोफेसर को 12 दिन तक डिजीटल अरेस्ट रखा और 13 लाख रुपये ठग लिए थे.

ठग ने गजब तरीके से महिला प्रोफेसर को डराया डिजिटल अरेस्ट कर 13 लाख रुपये ऐंठे
जोधपुर. जोधपुर पुलिस ने एक महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर उससे 13 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी साइबर ठग को पकड़ा है. ठग ने महिला प्रोफेसर को मनी लॉन्ड्रिंग में आरोपी बताकर और खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा अधिकारी बात कर इतना डराया कि उसने उसकी हर बात माननी शुरू कर दी. उसके बाद उन्होंने आरटीजीएस और चेक के जरिये करीब 13 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दे दिया. पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर जिला पूर्व के एडीसीपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शातिर ठग ने जोधपुर के आईआईटी में कार्यरत एक महिला प्रोफेसर को 12 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा. इस घटना के बाद महिला ने करवड़ थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. इस केस की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने लखनऊ के अलीगढ़ निवासी मनु गर्ग को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा उसके एक भाई को भी पकड़ा है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है. ऐसे करते हैं डिजिटल अरेस्ट एडीसीपी वीरेंद्र सिंह के अनुसार किसी साइबर ठग का आपके पास फोन आता है और आपको बताया जाता है कि आपका आधार का उपयोग कर विदेश में एक पार्सल भेजा जा रहा है. उसमें नशीले पदार्थ, नगदी और लैपटॉप जैसा सामान शामिल है. उसके कारण आपके खिलाफ मुंबई या आपके शहर से दूर कहीं कोई आपराधिक मामला दर्ज हुआ है. आप अगले आधे घंटे में गिरफ्तार होने वाले हैं. आप डर गए तो समझ लीजिए ठगे जाएंगे ऐसी बातों को सुनकर अमूमन अच्छे से अच्छे और होशियार से होशियार व्यक्ति के होश उड़ जाते हैं. बस यहीं से शुरू होता है साइबर ठगों का खेल. यदि आप इन परिस्थितियों से डर गए तो समझ लीजिए साइबर लोगों की 90 फीसदी चाल कामयाब हो गई. साइबर ठग AI तकनीक और लोगों को डराकर उन्हें डिजीटली अरेस्ट कर रहे हैं. उसके बाद उनसे मोटी रकम लूट रहे हैं. Tags: Cyber Crime, Jodhpur News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 09:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed