पेमा खांडू ने तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के CM की ली शपथ PM मोदी को कहा थैंक्यू
पेमा खांडू ने तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के CM की ली शपथ PM मोदी को कहा थैंक्यू
Arunachal Pradesh: पेमा खांडू लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं. पेमा खांडू को बुधवार के दिन ही एक बैठक में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया.
इटानगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पेमा खांडू ने गुरुवार को लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मुक्तो विधानसभा क्षेत्र से विधायक खांडू को राज्यपाल के टी परनाइक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में शपथ दिलाई.
खांडू के साथ 11 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीट पर जीत हासिल कर लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश की सत्ता में वापसी की है. केंद्रीय प्रर्यवेक्षक भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ बुधवार को ईटानगर पहुंचे थे. इस दौरान, उन्होंने भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई और विधायक दल का नेता चुना. शाम को खांडू चुघ और कई विधायकों के साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) केटी परनायक से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे. उन्होंने इस दौरान सरकार बनाने का दावा पेश किया.
पढ़ें- बहु ने ड्राइवर को पटा कैसे रची थी साजिश? काला जादू का लिया सहारा और… 300 करोड़ की मर्डर मिस्ट्री में एक और खुलासा
खांडू ने पीएम मोदी की तारीफ की
राज्यपाल ने खांडू और उनके मंत्रियों को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया. चुघ ने राजभवन में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बियुराम वाघ ने मुख्यमंत्री के रूप में खांडू के नाम का प्रस्ताव रखा था. पार्टी के सभी 46 विधायकों ने इसका समर्थन किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की सराहना करते हुए, खांडू ने भाजपा में विश्वास जताने और उसे लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया.
गौरतलब है कि पेमा खांडू का जन्म 21 अगस्त, 1979 को तवांग में हुआ था. चीन की सीमा से सटे तवांग जिले के ग्यांगखर गांव से ताल्लुक रखने वाले पेमा खांडू मोनपा जनजाति से आते हैं. उन्होंने तवांग के बोम्बा में सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद वर्ष 2000 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कला स्नातक की उपाधि हासिल की. उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
Tags: Arunachal pradeshFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 11:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed