कांग्रेस ने ऐसी क्या मांग कर दी लोग बोलने लगे-ये तो देश तोड़ने वाली बात
लोकसभा में कांग्रेस सांसद गोवाल पडवी ने आदिवासियों को अलग धर्म मानने की मांग की. उन्होंने 1931 की जनगणना का हवाला दिया. लेकिन यह बात सोशल मीडिया यूजर्स को खटक गई. बोले, कांग्रेस तो बांटने की राजनीति कर रही है. आखिर इनकी मंशा क्या है, क्या वह सांस्कृतिक विभाजन करना चाहती है.