हाइलाइट्सबैठक में कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया.लोकसभा अध्यक्ष हर संसद सत्र की शुरुआत से पहले सर्वदलीय बैठक करते हैं.संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा.
नई दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के मानसून सत्र शुरू होने से दो दिन पहले शनिवार को सर्वदलीय बैठक की. करीब 4 बजे शाम को संसद में शुरू हुई सभी दलों की इस बैठक में कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, द्रमुक सांसद टीआर बालू, केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद प्रल्हाद जोशी, भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल, वाईएसआरसीपी सांसद पीवी मिथुनरेड्डी, आरएलजेपी सांसद पशुपति कुमार पारस और पार्टी के अन्य सांसद लोकसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पहुंचे.
बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि सत्र के दौरान किन मुद्दों को उठाया जाएगा और विभिन्न विधेयकों पर चर्चा के लिए कितना समय दिया जाएगा. लोकसभा अध्यक्ष हर संसद सत्र की शुरुआत से पहले सर्वदलीय बैठक करते हैं. गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को आरंभ होकर 12 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल 26 दिनों की अवधि में 18 बैठकें होंगी. उपराष्ट्रपति के रूप में वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
संसद का यह सत्र खास रहने वाला है, क्योंकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है. दूसरी ओर, उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा. उपराष्ट्रपति पद के लिए यदि निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ तो उसी दिन मतों की गणना भी होगी.
सूत्रों के मुताबिक संसद के इस सत्र के दौरान सरकार करीब एक दर्जन नये विधेयक पेश कर सकती है, जबकि विपक्ष अग्निपथ योजना, बेरोजगारी व महंगाई, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है.
(इनपुट भाषा से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Monsoon Session, Om Birla, ParliamentFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 16:42 IST