बेटिंग ऐप का पाकिस्तानी कनेक्शन! ED ने कस दिया शिकंजा कई सेलिब्रिटी रडार पर
बेटिंग ऐप का पाकिस्तानी कनेक्शन! ED ने कस दिया शिकंजा कई सेलिब्रिटी रडार पर
Betting App: एक बेटिंग ऐप मैजिक विन का पाकिस्तान के साथ कनेक्शन सामने आया है. इसके बाद ईडी और जांच एजेंसियों के रडार पर कई सेलिब्रिटी आ गए हैं. इन लोगों ने इस बेटिंग ऐप का प्रमोशन किया है.
नई दिल्ली. एक बेटिंग ऐप का पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया है. इस खबर के सामने आने के बाद ईडी ने बेटिंग ऐप पर शिकंजा कस दिया है. इस मामले में कई सेलिब्रिटी ईडी के रडार पर आ गए हैं. बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे के काफी एक्टर और एक्ट्रेस ने इस बेटिंग ऐप को सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोट किया. इस ऐप के जरिये सट्टेबाजों ने करोड़ो रुपये के वारे न्यारे किये. लेकिन अब मैजिकविन (Magicwin) नाम की ये बेटिंग ऐप केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) के रडार पर आ चुकी है. जिसके पीछे इस बेटिंग ऐप का पाकिस्तानी कनेक्शन सबसे बड़ी वजह है.
ईडी की जांच में सामने आया कि इस ऐप के जरिये करोड़ों रुपये कमाए गए. जिन्हें फर्जी अकाउंट की मदद से बिटकॉइन में इन्वेस्ट किया गया. फिर उसे कैश में बदलकर कर पैसा हवाला के जरिये दुबई भेजा जा रहा है. खास बात ये है कि पैसा दुबई से पाकिस्तान भी भेजा जा रहा है. जांच में सामने आया कि ‘मैजिकविन’ एक सट्टेबाजी से जुड़ी वेबसाइट है. जिसे गेमिंग वेबसाइट के रूप में दिखाया गया है. हैरानी की बात ये है कि इस गेमिंग ऐप को पाकिस्तानी नागरिकों ने तैयार किया था और इसे दुबई में बैठे कुछ भारतीय नागरिकों के जरिये ऑपरेट किया जा रहा है. जांच में ये भी पता चला कि इस वेबसाइट पर दिखाए गए सट्टेबाजी वाले गेम फिलीपींस और अन्य देशों में खेले जाते हैं. जहां सट्टेबाजी वैध है. इन गेम्स के एपीआई (API) को कॉपी कर, मैजिकविन पर फिर से प्रसारित किया जाता है.
मैजिकविन नाम से सट्टेबाजी से जुड़ी इस ऐप के तमाम सोशल मीडिया एकाउंट भी हैं. जिनके जरिये इसे हिंदुस्तान में जमकर प्रोमोट किया जाता है. इंस्टाग्राम पर तमाम बॉलीवुड और छोटे पर्दे के एक्टर और एक्ट्रेस इस पाकिस्तानी ऐप को प्रोमोट कर रहे हैं. बेटिंग ऐप मैजिकविन ने भारत में एक लॉन्च पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने हिस्सा लिया और इसका प्रचार किया. इन सेलेब्रिटीज ने मैजिकविन के लिए फोटो और वीडियो शूट किए और सोशल मीडिया पर इसके विज्ञापन पोस्ट किए. इसके अलावा, देश के कई हिस्सों में, विशेषकर गुजरात और महाराष्ट्र में, आउटडोर होर्डिंग्स के जरिए भी विज्ञापन किए गए ताकि लोगों को लालच देकर उन्हें लूटा जा सके. एक हफ्ते पहले ईडी ने मैजिकविन ऐप से जुड़े लोगों के दिल्ली, मुंबई और पुणे में 21 ठिकानों पर रेड की और करीब 3.55 करोड़ रुपये जब्त किए.
ईडी ने ये कार्रवाई अहमदाबाद पुलिस द्वारा ऑनलाइन बेटिंग ऐप मैजिकविन और अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी. वेबसाइट पर होने वाले सट्टे, पैसे जमा करना, पैसे निकालना और सट्टेबाजी को ऑपरेट करना सब कुछ पाकिस्तान में बैठे इस ऐप के मालिको द्वारा किया जा रहा है. खिलाड़ियों और सट्टेबाजों द्वारा वेबसाइट पर जमा किए गए पैसे को अलग-अलग शेल कंपनियों और फर्जी बैंक खातों के जरिए रूट किया गया. ऐप के मालिको ने पैसा पहले क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट किया फिर इनकैश और उसके बाद हवाला चैनल का इस्तेमाल कर पैसा दुबई ट्रांसफर किया. सट्टेबाजी के विजेताओं की रकम को उनके बैंक खातों में शेल कंपनियों के पेमेंट गेटवे/एग्रीगेटर्स के जरिए ट्रांसफर किया गया. इसके अलावा खिलाड़ियों को पैसा डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (DMT) के जरिए भी भेजा गया. सूत्रों की मानें तो मैजिकविन ऐप के पाकिस्तान कनेक्शन के सामने आने के बाद अब इस ऐप के प्रमोशन से जुड़ी बॉलीवुड हस्तियों से भी ईडी पूछताछ कर सकती है. इस मामले में हाल में ईडी ने फ़िल्म एक्टर्स मल्लिका शेहरावत ओर TV एक्टर्स पूजा बनर्जी को समन किया था.
Tags: Crime News, Pakistan newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 20:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed