महाराष्ट्र में उद्धव ही हीरो! MLC रिजल्ट से MVA को नई ताकत शिंदे को टेंशन
महाराष्ट्र में उद्धव ही हीरो! MLC रिजल्ट से MVA को नई ताकत शिंदे को टेंशन
महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव के हौंसला बढ़ाने वाले नतीजे के बाद अब विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को एक और गुड न्यूज मिली है. यहां उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी विधान परिषद चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेवा पर भारी पड़ी है.
मुंबई. महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव के हौंसला बढ़ाने वाले नतीजे के बाद अब विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को एक और गुड न्यूज मिली है. यहां उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी विधान परिषद चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेवा पर भारी पड़ी है. उद्धव ठाकरे की पार्टी ने विधान परिषद की चार में से दो सीटें जीत ली हैं. वहीं सत्ताधारी महायुति गठबंधन को महज 2 सीटों से संतोष करना पड़ा है. इसमें बीजेपी को एक सीट, जबकि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को मिली है.
महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए हर दो साल पर होने वाले चुनाव के लिए 26 जून को वोट डाले गए थे, जिसके नतीजे सोमवार को घोषित हुए. इसमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने मुंबई ग्रैजुएट और मुंबई टीचर सीट पर जीत हासिल की, जबकि भाारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोंकण ग्रैजुएट सीट पर विजयी रही. वहीं शिंदे वाली शिवसेना के किशोर दराडे ने नासिक टीचर सीट पर जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी के सब हथियार किए कुंद, अब बिहार में जल्द चुनाव क्यों चाहते हैं नीतीश?
विधान परिषद चुनाव में फिर भारी पड़े उद्धव
यहां शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब ने सोमवार को बीजेपी के किरण शेलार को हराकर मुंबई ग्रैजुएट निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव जीता. परब को 44,784 वोट मिले, जबकि शेलार को 18,772 वोट मिले. यहां कुल डाले गए वोट में से 64,222 वोट वैध पाए गए और जीत का कोटा 32,112 वोट था. प्रथम वरीयता के मतदान में परब को 44,784 वोट मिले और उन्हें विजयी घोषित कर दिया गया. इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार जेएम अभ्यंकर ने मुंबई टीचर सीट से जीत हासिल की. उन्हें 11,598 वैध मतों में से 4,083 मत मिले.
यह भी पढ़ें- जुलाई में भी झुलसाएगी गर्मी? बारिश पर आ गई IMD की भविष्यवाणी, बिहार-UP वाले को राहत, किसकी बढ़ेगी चिंता
कोंकण में बीजेपी ने कांग्रेस को दी मात
वहीं कोंकण ग्रैजुएट सीट में बीजेपी के निरंजन दावखरे ने कांग्रेस के रमेश कीर को हराया. दावखरे को 1,00,719 वोट मिले, जबकि कीर को 28,585 मत मिले. इसके अलावा शिवसेना के किशोर दराडे ने नासिक टीचर सीट पर जीत हासिल की. दराडे ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी विवेक कोल्हे (निर्दलीय) को हराकर अपनी सीट बरकरार रखी और 63,151 वैध मतों में से जीत के लिए पर्याप्त मत हासिल किए.
लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विधान परिषद चुनाव के ये नतीजे भी बीजेपी-शिवसेना और एनसीपी की महायुति गठबंधन के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं. वहीं विपक्षी एमवीए गठबंधन के लिए उद्धव ठाकरे को मिला यह जनसमर्थन एक संजीवनी की तरह देखा जा रहा है.
Tags: BJP, Eknath Shinde, Maharashtra News, Shiv sena, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed