अब केजरीवाल क्यों अलाप रहे पाकिस्तानी-पाकिस्तानी BJP के 400 पर खेला यह दांव

Arvind kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 300 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल 2 जून तक अंतरिम जमानत पर लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए जेल से बाहर हैं.

अब केजरीवाल क्यों अलाप रहे पाकिस्तानी-पाकिस्तानी BJP के 400 पर खेला यह दांव
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. दो चरणों के मतदान के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है. इस बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के 400 पार पर अपना 300 वाला दांव खेला है. भाजपा कह रही है कि एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 पार कर जाएगा. अब अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 300 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल 2 जून तक अंतरिम जमानत पर लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए जेल से बाहर हैं. अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान वह लगातार पाकिस्तान-पाकिस्तान का जिक्र करते रहे. भाजपा पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रेस संबोधन में करीब 4 से पांच बार पाकिस्तान शब्द का जिक्र किया. उन्होंने भाजपा से सवाल पूछा कि आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने वाले क्या पाकस्तानी हैं? दिल्ली और पंजाब में लोगों ने सरकार बनाई तो क्या वे भी पाकिस्तानी हैं? अरविंद केजरीवाल ने बार-बार क्यों कहा पाकिस्तानी? अरविंद केजरीवाल ने पीसी में कहा, ‘आज आपसे तीन बातें करना चाहता हूं. जैसे-जैसे पांचवें चरण का चुनाव पूरा हो चुका है, वैसे-वैसे साफ हो चुका है कि मोदी सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है. इंडिया गठबंधन को 300 सीट मिल रही है. कल अमित शाह की जनसभा में 500 से भी कम लोग थे. कल अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘दिल्ली और पंजाब के लोगों ने सरकार बनाई, क्या वे पाकिस्तानी हैं. गुजरात के लोगों ने 14% वोट दिया, क्या वे पाकिस्तानी हैं? आम आदमी पार्टी को पंचायत चुनाव में वोट मिले, क्या वे लोग पाकिस्तानी हैं? अरविंद केजरीवाल का दाव- 4 जून को बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको प्रधानमंत्री ने अपना वारिस चुना है तो क्या आपको इतना अहंकार हो गया? 4 जून को बीजेपी जा रही है, थोड़ा अहंकार कम कीजिए. उन्होंने दावा किया कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी. अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘कल योगी जी भी दिल्ली आए और उन्होंने मुझे गालियां दीं, जबकि आपके दुश्मन तो आपकी पार्टी में ही हैं. आपको यूपी से हटाने के लिए तैयारी चल रही है. मुझे गालियां देने से कोई फायदा नहीं है. देश को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट करिए. FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 11:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed