राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी कार्यक्रम में चीफ गेस्‍ट होंगी पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव

इस साल विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) अपना 97वां स्थापना दिवस मनायेगा. संघ ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपने स्थापना दिवस के इस वार्षिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव (Santosh Yadav) को आमंत्रित किया है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी कार्यक्रम में चीफ गेस्‍ट होंगी पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव
हाइलाइट्सराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पद्मश्री संतोष यादव को किया आमंत्रितस्थापना दिवस कार्यक्रम की चीफ गेस्‍ट होंगी1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी नई दिल्‍ली. इस साल विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) अपना  97वां स्थापना दिवस मनायेगा. संघ ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपने स्थापना दिवस के इस वार्षिक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव (Santosh Yadav) को आमंत्रित किया है. 5 अक्टूबर 2022 को संघ (RSS) विजयादशमी कार्यक्रम को पूरे देश में मनायेगा लेकिन मुख्य कार्यक्रम संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय में आयोजित होगा. इससे पहले संघ ने 2018 में अपने संघ शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुला कर सभी को चौंका दिया था. हालांकि कांग्रेस के नेताओं ने इसका विरोध किया था लेकिन इसके बाबजूद भी डॉ प्रणव मुखर्जी  संघ के कार्यक्रम में गये थे और स्वयंसेवकों को संबोधित किया था. इस वार्षिक कार्यक्रम को संघ के सर संघचालक डॉ मोहन राव भागवत संबोधित करते हैं. विजयादशमी के मौक़े पर ही 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी. तब से लेकर संघ पूरे देश में विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजन करता है और पथ संचलन का आयोजन भी किया जाता है. हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जोनियावास गांव की संतोष यादव दो बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दुनिया की पहली महिला हैं और कांगशुंग फेस से माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली पहली महिला हैं. संतोष यादव ने 1993 और 1994 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर विजय हासिल की थी. संघ विजयदशमी उत्सव के मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित करता है. इस बार पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव को आमंत्रित किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Rashtriya Swayamsevak Sangh, RSSFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 23:14 IST