बैटर जो दो देशों से खेला T20 वर्ल्‍डकप का रहा हिस्‍सा भाई-बहनें भी क्रिकेटर

इस परिवार में क्रिकेट को लेकर जबर्दस्‍त जूनन है. जॉयस परिवार के चार सदस्‍य इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं इसमें दो भाई और दो बहनें शामिल हैं. एड जॉयस ने इंग्‍लैंड और आयरलैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेला.एड के भाई डॉम भी आयरलैंड के लिए वनडे खेल चुके हैं. इनकी बहनें इसोबेल व सेसेलिया भी आयरिश महिला क्रिकेट टीम की सदस्‍य रही हैं.

बैटर जो दो देशों से खेला T20 वर्ल्‍डकप का रहा हिस्‍सा भाई-बहनें भी क्रिकेटर
नई दिल्‍ली. क्रिकेट में कुछ ऐसे परिवार हैं जिनके दो या इससे अधिक सदस्‍य इंटरनेशनल स्‍तर पर खेल चुके हैं. कुछ परिवार तो मानो क्रिकेट की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. इन परिवारों में दादा-पिता और बेटा, तीनों शीर्ष स्‍तर का क्रिकेट खेल चुके हैं. इसी क्रम में दो, तीन और चार भाइयों की जोड़‍ियां भी इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवा दिखा चुकी हैं. भारत की ओर से ही भाइयों की कुछ जोड़‍ियां इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुकी हैं इसमें मोहिंदर-सुरिंदर अमरनाथ, इरफान-यूसुफ पठान और हार्दिक-क्रुणाल पंड्या प्रमुख हैं. इंटरनेशनल स्‍तर पर क्रिकेट खेली भाइयों की तिकड़ी में ऑस्‍ट्रेलिया के चैपल ब्रदर – इयान, ग्रेग और ट्रेवर का नाम प्रमुख हैं जबकि पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद और श्रीलंका के रणतुंगा परिवार से चार-चार सदस्‍य अपने देश की ओर से खेल चुके हैं. मोहम्‍मद परिवार के चार भाई – वजीर, हनीफ, मुश्ताक और सादिक इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्‍तान की ओर से खेले. इसी तरह रणतुंगा परिवार के भी चार भाई धम्मिका, अर्जुन, निशांता और संजीव श्रीलंका की ओर से खेले. क्रिकेटरों की इस बिरादरी में एक परिवार ऐसा है जिसके दो भाई और दो बहन इंटरनेशनल स्‍तर पर देश का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं. बात यहीं खत्‍म नहीं हो जाती. इन चार भाई-बहनों में से एक तो दो मुल्‍कों की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है और वनडे -टी20 वर्ल्‍डकप (ICC T20 World Cup) का भी हिस्‍सा रहा है. हम बात कर रहे हैं आयरलैंड के मशहूर जॉयस परिवार की. वेस्‍टइंडीज में वर्ल्‍डकप का टीम इंडिया के साथ जुड़ा है खास मिथक, क्‍या टी20 WC 2024 में टूटेगा! आयरलैंड में लोकप्रिय रहा है जॉयस परिवार जॉयस परिवार के सबसे चर्चित चेहरे एडमंड क्रिस्‍टोफर जॉयस उर्फ एड जॉयस (Ed Joyce) इंटरनेशनल क्रिकेट में आयरलैंड और इंग्‍लैंड की ओर से न केवल खेले हैं बल्कि ODI में छह शतक भी लगा चुके हैं. एड के छोटे भाई डोमिनिक इग्‍नेटियस जॉयस उर्फ डॉम जॉयस (Dom Joyce) भी आयरलैंड की ओर से तीन वनडे खेल चुके हैं. एड के बड़े भाई ऑगस्टिन उर्फ गस जॉयस (Gus Joyce) ने भी एक फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेला है. बहनें भी इस मामले में भाइयों से पीछे नहीं रहीं. एड की दो बहनों इसोबेल जॉयस (Isobel Joyce) और सेसेलिया जॉयस  (Cecelia Joyce) ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में आयरलैंड का प्रतिन‍िधित्‍व किया है. इसोबेल और सेसेलिया जुड़वा हैं. जॉयस परिवार अपने क्रिकेट कौशल के कारण आयरलैंड में बेहद लोकप्रिय है. दो भाइयों ने अलग-अलग देशों की टीम से एक ही मैच में किया डेब्‍यू  बात जॉयस परिवार की ओर से सबसे ज्‍यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेले एड जॉयस की. डबलिन में जन्‍मे एड के परिवार में चार भाई और चार ही बहन हैं. क्रिकेट के लिए सभी बेहद जुनूनी रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले एड ने ‘एंट्री’ मारी. आयरलैंड को 2007 का वर्ल्‍डकप क्‍वालिफाई करने में अहम योगदान देने वाले एड ने बेहतर करियर और अवसरों की खातिर इंग्‍लैंड शिफ्ट किया और अपना पहला वर्ल्‍डकप (वनडे) 2007 में इसी देश की ओर से खेले. एड ने 13 जून 2006 को इंग्‍लैंड की ओर से आयरलैंड के खिलाफ ही वनडे डेब्‍यू किया था. मजे की बात यह है कि इस वनडे में वे इंग्‍लैंड की ओर से खेल रहे थे जबकि छोटे भाई डॉम आयरलैंड की ओर से. दो भाइयों के अलग-अलग देशों की ओर से खेलने के कारण यह मैच बेहद दिलचस्‍प बन गया था. हालांकि दोनों मैच में बड़ा योगदान नहीं दे सके. इंग्‍लैंड की ओर से ओपन करने वाले एड 10 रन बनाकर आउट हुए जबकि आयरलैंड के ओपनर बनकर उतरे डॉम खाता भी नहीं खोल पाए थे. VIDEO :मिस्‍बाह,डिविलियर्स, अजहर और स्‍टीव ..अजीब तरीके से आउट होकर हंसी के पात्र बने बैटर  तीन वर्ल्‍डकप खेले एड जॉयस, एक इंग्‍लैंड और दो आयरलैंड की ओर से डबलिन में जन्‍मे एड जोस (बाएं) ने इंग्‍लैंड और आयरलैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. Ed Joyce/X एड ने तीन वनडे वर्ल्‍डकप खेले इसमें से 2007 के वर्ल्‍डकप में वे इंग्‍लैंड टीम के सदस्‍य थे जबकि 2011 और 2015 में अपने मूल देश आयरलैंड टीम के. 2007 के वर्ल्‍डकप में एड ने 5 मैचों में 30.40 के औसत से 152 रन, 2011 के वर्ल्‍डकप के 6 मैचों में 29.33 के औसत से 176 रन और 2015 के वर्ल्‍डकप के 6 मैचों में 41.00 के औसत से 246 रन बनाए. आयरलैंड की ओर से खेलते हुए जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ 2015 के वर्ल्‍डकप में एक शतक भी उन्‍होंने लगाया. वनडे में इंग्‍लैंड के लिए एक और आयरलैंड के लिए 5 शतक जड़े 2006 से 2018 तक के इंटरनेशनल करियर में एड ने 78 वनडे खेले और 38 के औसत से 2622 रन बनाए जिसमें 6 शतक शामिल रहे. इनमें से एक शतक उन्‍होंने इंग्‍लैंड की ओर से और पांच आयरलैंड की ओर से खेलते हुए बनाए. दोनों देशों के लिहाज से बात करें तो इंग्‍लैंड के लिए खेलते हुए एड जॉयस ने 17 वनडे में 27.70 के औसत से 471 रन (सर्वोच्‍च 107) और आयरलैंड की ओर से खेलते हुए 61 वनडे में 41.36 के औसत से 2151 रन (सर्वोच्‍च 160*) बनाए. आखिरी वनडे उन्‍होंने मार्च 2018 में आयरलैंड की ओर से जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ खेला. लेफ्ट इज राइट…टी20 वर्ल्‍डकप में भारत के लिए खूब चमके हैं बाएं हाथ के बैटर-बॉलर 2012 और 2014 के टी20 वर्ल्‍डकप में खेले  15 जून 2006 को इंग्‍लैंड की ओर से एड ने टी20I में डेब्‍यू किया. श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में उन्‍हें बैटिंग का मौका नहीं मिल सका था. इंग्‍लैंड के लिए एड ने दो और आयरलैंड के लिए 16 टी20I मैच खेले. कुल मिलाकर 18 टी20I में उन्‍होंने 33.75 के औसत से 405 रन (एक अर्धशतक) बनाए जिसमें इंग्‍लैंड की ओर से दो मैच की एक पारी में 1 रन और आयरलैंड की ओर से 16 मैचों में 404 रन शामिल हैं. आयरलैंड की ओर से वर्ष 2012 और 2014 का टी20 वर्ल्‍डकप भी वे खेले. 2012 के दो मैचों में 16.50 के औसत से 33 और 2014 के तीन मैचों में 31 के औसत से 93 रन बनाए. टी20 वर्ल्‍डकप 2014 के अंतर्गत नीदरलैंड्स के खिलाफ सिलहट के मैच के बाद एड कभी टी20I नहीं खेल सके. एड ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मई 2018 में पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट के रूप में खेला. आयरलैंड और पाकिस्‍तान के इस टेस्‍ट में एड ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे. मैच पाकिस्‍तान टीम ने 5 विकेट से जीता था. T20I में यह बैटर 2 बार 6 गेंद पर लगा चुका 6 छक्‍के, वर्ल्‍डकप में भी दिखाएगा जलवा दोनों जुड़वा बहनों का रहा लंबा इंटरनेशनल करियर एड जॉयस के भाई डॉम जॉयस का इंटरनेशनल करियर तीन वनडे तक ही सीमित रहा. दाएं हाथ के बैटर डॉम ने आयरलैंड की ओर से तीन वनडे में  29 रन बनाए. बहन इसोबेल ऑलराउंडर की हैसियत से 1999 से 2018 तक आयरलैंड के लिए एक टेस्‍ट, 79 वनडे और 55 टी20 मैच खेलीं. एकमात्र टेस्‍ट में उन्‍होंने 6 विकेट लिए . 79 वनडे में 995 रन व 66 विकेट और 55 टी20 में 944 रन व 33 विकेट इसोबेल के नाम पर दर्ज हैं. एक अन्‍य बहन सेसेलिया ओपनर की हैसियत से 2001 से 2018 तक आयरलैंड टीम का हिस्‍सा रहीं. इस दौरान सेसेलिया ने 57 वनडे मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 1172 रन और 43 टी20I में एक अर्धशतक की मदद से 659 रन बनाए. Tags: Icc T20 world cup, Ireland cricket, T20 World CupFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 07:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed