Beef Smuggling: मुंबई में 2500 किलोग्राम से अधिक बीफ जब्त 10 गिरफ्तार

Beef Smuggling Case: मुंबई पुलिस ने गुरुवार को देवनार में अवैध रूप से तस्करी किए जा रहे बीफ को जब्त किया. तस्करी के आरोप में 10 लोगों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है.

Beef Smuggling: मुंबई में 2500 किलोग्राम से अधिक बीफ जब्त 10 गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को उपनगरीय देवनार में 2,500 किलोग्राम से अधिक बीफ जब्त किया. पुलिस ने तस्करी के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. देवनार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक पशु कल्याण संगठन की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुबह घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड पर प्रतिबंधित मांस को जब्त कर लिया. पुलिस ने तीन वाहनों को जब्त किया और मांस के परिवहन में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि बीफ कथित तौर पर शफीक टाडा की मदद से मालेगांव से लाया गया था. बीफ जिस व्यक्ति के पास पहुंचना था उसकी पहचान पुलिस ने साजिद कुरैशी के रूप में की है. जब्त गोमांस के नमूने फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम, और जानवरों के प्रति क्रूरता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले भी महाराष्ट्र पुलिस ने पालघर के कासा इलाके से 21,018 किलोग्राम बीफ जब्त किया था. साथ ही इसी मामले में पुलिस ने तमिलनाडु के दो व्यक्तियों (राजेंद्र और रंजीत कुमार) को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी कथित तौर पर इस बीफ को एक कंटेनर ट्रक में तमिलनाडु से ठाणे ले जा रहे थे. पालघर पुलिस द्वारा पकड़े गए बीफ की कीमत 20.6 लाख रुपये का अनुमान लगाया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Beef smuggling, Mumbai policeFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 16:05 IST