कोचिंग सेंटर हादसा: सुधांशु त्रिवेदी के आरोप पर संजय सिंह बोले- 20 साल से
कोचिंग सेंटर हादसा: सुधांशु त्रिवेदी के आरोप पर संजय सिंह बोले- 20 साल से
दिल्ली के कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत का मामला सोमवार को राज्यसभा में उठा. भाजपा की ओर से सुधांशु त्रिवेदी ने इसे बेहद दुखद घटना बताया.
दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में राव आईएएस कोचिंग सेंटर हादसे में तीन बच्चों की मौत का मामला सोमवार को संसद में भी उठा. राज्यसभा में इस मसले पर सभी सदस्यों ने संवदेना जताई. इस दौरान भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने इस हादसे से लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हर बात पर दिल्ली की जनता के साथ खड़ा होने की बात करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस मसले को लेकर कोई बयान तक नहीं आया. उन्होंने कहा कि यह हादसा पीड़ादायक है. जिनके ऊपर इसकी जिम्मेदारी होनी चाहिए उनके माथे पर सिकन तक नहीं आई. बजाय इसके वे नाना प्रकार की चीजों में अपना बचाव और निर्लजता के साथ राजनीति करते नजर आए. लापरवाही और अनुचित भावना के साथ भ्रम फैलाते हुए नजर आ रहे हैं.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि यह घटना अचानक नहीं हुई. अनेक छात्रों ने शिकायत की. 26 जून को एक शिकायत हुई. एक छात्र ने कहा था कि बिना परमिशन क्लास संचालित हो रहे हैं. फिर 15 जुलाई को उसने रिमाइंडर डाला. 22 जुलाई को फिर रिमाइंडर दिया. बावजूद सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंगता है. फायर डिपार्टमेंट एनओसी दे देता है. बेसमेंट को स्टोरेज बताया गया है. यह आपराधिक कृत्य है. जानबूझकर ऐसा किया गया है. एमसीडी भी आपके पास है सरकार भी आपके पास है. इसके बावजूद उनकी तरफ से सिर्फ सियासी बयान है.
सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर आप नेता संजय सिंह के कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने दिल्ली बेसमेंट हादसे के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि एलजी काम में रोड़ा अटकाते हैं. कोचिंग को रेगुलेट करने का काम केंद्र सरकार का है. कोचिंग क्लासेज और लाइब्रेरी बेसमेंट में 20 साल से चल रही है. तब एमसीडी में बीजेपी थी. बीजेपी का काम है काम में रोड़ा डालना. उन्होंने कहा कि हमारे मंत्री नाले की सफाई के लिए कह चुके हैं लेकिन अधिकारी नहीं सुनते. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई हो. ये हमारी हालत है. हाथ-पैर बांध दिया और स्विमिंग पूल में फेंक दिया गया. एलजी की तरफ से दिल्ली की सरकार को संचालित नहीं करने दिया जा रहा है. हर काम में रोड़ा अटकाया जा रहा है. ये घटना कोई एक दिन की घटना नहीं है.
Tags: Delhi news, Sanjay singh, Sudhanshu TrivediFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 14:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed