खतरा बड़ा है! मो इरफान की 3 बेटियों का निकाह कराची में मगर रह रहीं रांची में

India-Pakistan Tension: निकाह के बाद भी पाकिस्तानी दुल्हनें भारत में क्यों जमी हैं ? ये सवाल ऐसा है जो हर हिंदुस्तानी के कान खड़े कर रहा है. मामले में जहां सवाल उठ रहे हैं, वहीं ये किसी बड़े खतरे की घंटी से कम नहीं. ये बात केवल रांची की नहीं, बल्कि देश कई हिस्सों में भी ऐसी तस्वीर देखने को मिल रही है और अब इसे लेकर आवाजें उठ रहीं हैं. झारखंड निवासी ने अपनी तीन बेटियों का निकाह पाकिस्तान में किया है, लेकिन इन तीनों का रहना रांची में हो रहा है. यह चौंकाने वाला मामला रांची में सामने आया है जिसे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया जा रहा है.

खतरा बड़ा है! मो इरफान की 3 बेटियों का निकाह कराची में मगर रह रहीं रांची में