अखल में छुपे कितने आतंकी कितने हो गए ढेर एनकाउंटर में क्यों लग रहा इतना देर
Operation Akhal Kulgam: कश्मीर के कुलगाम में चल रहा एनकाउंटर चौथे दिन में दाखिल हो गया है. ये ऑपरेशन घाटी में हाल के सालों का सबसे लंबा चलने वाला एनकाउंटर माना जा रहा है. सुरक्षा बल लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं और आतंकियों की घेरेबंदी जारी है... हालांकि सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर इस एनकाउंटर में इतना वक्त क्यों लग रहा? चलिये विस्तार से समझते हैं...
