Gopalganj News: 2020 2021 और अब 2024शिक्षक परिवार पर तीसरी बार हमला
Gopalganj News: 2020 2021 और अब 2024शिक्षक परिवार पर तीसरी बार हमला
Gopalganj News: शिक्षक के परिवार पर तीसरी बार हमला हुआ है. पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ होकर अभियुक्तों ने घटना को अंजाम दिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस टीम गठित कर फरार आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं. एसपी ने कहा कि आरोपी कोई भी, बख्शे नहीं जाएंगे.
हाइलाइट्स BPSC शिक्षक और आवास सहायक हैं घायल. थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव में हुई वारदात. चार साल में अभियुक्तों को नहीं पकड़ी पुलिस.
गोपालगंज. गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव में महिला की हत्या का केस नहीं उठाने पर फरार आरोपियों ने उसके दो बेटों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के दौरान पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायलों में बीपीएससी शिक्षक उपेंद्र कुमार और उनके बड़े भाई आवास सहायक धर्मेंद्र कुमार राम शामिल हैं. घटना से पूरा परिवार दहशत में है और पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगायी है.
बताया जाता है कि मंगलवार की रात मठ गौतम गांव में स्व. हरदेव राम के घर पर बाइक सवार स्वामी नाथ राम, पवन कुमार, सोनू कुमार पहुंचे. स्वामीनाथ राम की पत्नी ज्ञांति देवी ने इशारा किया, जिसके बाद आरोपियों ने चाकू से दोनों भाइयों के गर्दन पर हमला कर दिया. चाकू के हमले में शिक्षक को गर्दन में लगी और दूसरे भाई को पीठ और सिर के पिछले हिस्से में चाकू लगी. हमले के दौरान दोनों घटना स्थल पर गिरकर बेहोश हो गये. आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.
वहीं, थावे थाने की पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद का मामला है. पुलिस घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस टीम गठित कर फरार आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं. एसपी ने कहा कि आरोपी कोई भी, बख्शे नहीं जाएंगे. थावे पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं, पीड़ित परिजनों ने पुलिस और कानून पर न्याय मिलने का भरोसा जताया है.
शिक्षक परिवार पर तीसरी पर हुआ हमला
शिक्षक उपेंद्र कुमार के परिवार पर तीसरी बार हमला हुआ है. पुलिस की कार्रवाई से बेखौफ होकर अभियुक्तों ने घटना को अंजाम दिया. शिक्षक ने कहा कि पहली बार पांच सितंबर 2020 को हुए हमले में पूरे परिवार को घायल किया गया. थावे थाने में धर्मेंद्र कुमार राम के बयान पर कांड संख्या 164/2020 केस हुआ. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
हत्या में नहीं हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी
शिक्षक परिवार पर दूसरी बार हमला 25 निवंबर 2021 को हुआ. इसमें शिक्षक की मां बेदामी देवी की हत्या कर दी गयी और बेटों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. थावे थाने में कांड संख्या 245/21 दर्ज हुआ, जिसमें पुलिस ने अभियुक्तों को अबतक गिरफ्तार नहीं की. गिरफ्तारी नहीं होने से तीसरी बार 11 जून 2024 को चाकू से जानलेवा हमला किया.
Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj PoliceFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 19:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed