भीड़ ने घेरा तो अधिकारी ने उतार दी अपनी पैंट मच गया बवाल पुलिस रह गई हैरान

Sikar News: सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के सीएचसी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आए सहायक अभियंता को ग्रामीणों ने खूब खरीखोटी सुनाई. इससे आहत अधिकारी ने ग्रामीणों के सामने ही अपनी पैंट उतार दी.

भीड़ ने घेरा तो अधिकारी ने उतार दी अपनी पैंट मच गया बवाल पुलिस रह गई हैरान
संदीप हुड्डा. सीकर. आपने कई बार घटिया सरकारी निर्माण कार्य की जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध के चलते दबे पांव वापस भागते तो सुना और देखा होगा. लेकिन आपके सामने कभी ऐसा वाकया सामने नहीं आया होगा कि जब अधिकारी ने ग्रामीणों के विरोध के बाद सबके सामने अपनी पैंट ही उतार दी हो. राजस्थान के सीकर जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां सीएचसी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आए अधिकारी को ग्रामीणों ने घेर लिया. विरोध होता देख अधिकारी ने ग्रामीणों के सामने अपनी पैंट उतार दी. जानकारी के अनुसार यह वाकया सीकर जिले के फतेहपुर उपखंड के बीबीपुर बड़ा गांव में शनिवार को हुआ. वहां बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में ग्रामीण काफी समय से घपले की शिकायत कर रहे थे. ग्रामीण आरोप लगा रहे थे कि इसके निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इसकी शिकायत पर शनिवार को सहायक अभियंता अर्जुन सिंह जांच के लिए पहुंचे. अधिकारी की हरकत देख ग्रामीण रह गए हक्के बक्के सहायक अभियंता के वहां पहुंचने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए उन्हें घटिया निर्माण कार्य दिखाया और खरी खोटी सुनाई. ग्रामीणों के विरोध के स्वर तेज होते देखकर सहायक अभियंता ने सबके बीच में ही अपनी पैंट उतार दी. इससे ग्रामीण हक्के बक्के रह गए. बाद में ग्रामीणों ने उनको समझाकर दूसरे कमरे में बिठाया. 5 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बन रही है सीएचसी बीबीपुर बड़ा में पिछली सरकार के वक्त सीएएचसी स्वीकृत हुई थी. इसका निर्माण 5 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. काफी समय से ग्रामीण इसमें घटिया निर्माण की शिकायत कर रहे थे. गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुशील चोटिया का कहना है कि इस निर्माण में जो भी सामग्री काम में ली जा रही है वह सही नहीं है. ग्रामीण काफी दिन से कह रहे थे कि काम पूरा होने से पहले ही इनकी सीमेंट और बजरी निकल रही है. अधिकारी ने स्वीकारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है बाद में पूरे मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की. इस पूरे घटनाक्रम के बाद खुद सहायक अभियंता भी मान रहे हैं कि निर्माण कार्य घटिया सामग्री से हो रहा है. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत नहीं दी गई है. अगर कोई शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों से लेकर अधिकारी भी मान रहे हैं कि इस पूरे निर्माण में घटिया सामग्री को काम में लिया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि कार्रवाई अब तक क्यों नहीं हुई? Tags: Big news, Rajasthan news, Sikar newsFIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 08:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed