लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में दिखा विशालकाय घड़ियाल! जानिये फिर क्या हुआ
लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में दिखा विशालकाय घड़ियाल! जानिये फिर क्या हुआ
Bihar News: गोपालगंज का फुलवरिया राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का पैतृक गांव है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से विशालकाय घड़ियाल फुलवरिया में नहर किनारे आता है. गुरुवार की दोपहर में जब नहर में नहाने के गए लोगों ने घड़ियाल को पानी के बाहर आराम फरमाते देखा तो स्नान कर रहे युवकों के होश उड़ गए.
हाइलाइट्सगंडक नदी से भटककर गंडक नहर में पहुंचा विशालकाय घड़ियालनहर में स्नान कर रहे लोगों ने आराम फरमाते हुए घड़ियाल को देखा.घड़ियाल को पकड़ने के लिए वन विभाग को प्रशासन ने दी सूचना.
गोपालगंज. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) के पैतृक गांव फुलवरिया के लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब गंडक नहर के किनारे विशालकाय घड़ियाल (Giant Alligator) आराम फरमाते हुए दिखा. घड़ियाल को देखते ही नहर में स्नान कर रहे युवक आनन-फानन में बाहर निकल गए, वहीं नहर किनारे बसे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई.
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से विशालकाय घड़ियाल फुलवरिया में नहर किनारे आता रहा है. गुरुवार की दोपहर में जब नहर में नहाने के गये लोगों ने घड़ियाल को पानी के बाहर आराम फरमाते देखा तो स्नान कर रहे युवकों के होश उड़ गए. नहर में नहाने पहुंचे सभी युवक दूसरे किनारे से होकर बाहर निकल गए, वहीं घड़ियाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी.
इधर, लोगों की सूचना पर फुलवरिया प्रखंड के सीओ श्यामसुंदर राय पहुंचे. सीओ ने माड़ीपुर पुल से नहर में पहुंचे घड़ियाल को देखा और उन्होने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए नहर में नहाने और नहर किनारे नहीं जाने की चेतावनी दी. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को घड़ियाल को पकड़ने के लिए सूचना दे दी गई है. इसके बाद से घड़ियाल पर स्थानीय प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है.
सीओ ने बताया कि नेपाल से निकले गंडक नदी से यह नहर निकली है. बाल्मीकिनगर में हाल के दिनों में कई घड़ियालों को गंडक नदी में छोड़ा गया है. नदी से नहर में घड़ियाल भटकर पहुंच गया है, जिसे रेस्क्यू कर पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. शुक्रवार की सुबह में वन विभाग की ओर से घड़ियाल को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Gopalganj news, Lalu Prasad YadavFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 16:00 IST