Aligarh : AMU ने कैंपस में फिल्‍म-वेब सीरीज की शूटिंग के लिए बनाए नियम जानें चार्ज और शर्तें

Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से यूनिवर्सिटी में शूटिंग के लिए 30 बिंदुओं का खाका तैयार किया गया है. यही नहीं, फिल्‍म, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्री, म्यूजिक या वीडियो शूटिंग के लिए अलग-अलग फीस तय की गई है.

Aligarh : AMU ने कैंपस में फिल्‍म-वेब सीरीज की शूटिंग के लिए बनाए नियम जानें चार्ज और शर्तें
रिपोर्ट- वसीम अहमद अलीगढ़. यूपी की विश्व विख्यात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से यूनिवर्सिटी में शूटिंग के लिए 30 बिंदुओं का खाका तैयार किया गया है. इसमें कई नियम और शर्तें शामिल हैं, जिसका पालन हर फिल्म निर्माता और निर्देशक के लिए जरूरी है. इसके बाद फिल्म निर्माता और निर्देशक चाहें जितने दिन एएमयू में शूटिंग करते रहे. दरअसल फिल्म की शूटिंग का किराया प्रतिदिन 1 लाख रुपए तय किया गया है. वेब सीरीज की शूटिंग के लिए निर्देशक को प्रतिदिन के हिसाब से 50 हजार रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह डॉक्यूमेंट्री के लिए 15 हजार और म्यूजिक या वीडियो शूटिंग के लिए 10 हजार रुपये रोजाना के हिसाब से शुल्‍क निर्धारित किया गया है. यही नहीं, यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान और यूनिवर्सिटी पर कोई डॉक्यूमेंट्री बना रहा है, तो उससे भी शुल्क भी लिया जाएगा. अगर कोई यूनिवर्सिटी में शूटिंग कर रहा है, तो उसकी स्क्रिप्ट यूनिवर्सिटी प्रशासन को दिखानी होगी. अनुमति के बाद ही शूटिंग शुरू हो सकेगी. एक्सपर्ट कमेटी देखेगी फाइनल स्क्रिप्ट एएमयू के सांस्कृतिक शिक्षा केंद्र के समन्वयक प्रो. एफएस शीरानी ने बताया कि फिल्म या किसी वेब सीरीज की शूटिंग से पहले एएमयू से अप्रूवल लेना होगा. उसके बाद ही शूटिंग की जा सकेगी. इतना ही नहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की एक्सपर्ट कमेटी के सामने फाइनल स्क्रिप्ट की कॉपी भी रखनी होगी, जिसे एक्सपर्ट कमेटी अप्रूव करती है, तब ही शूटिंग करना संभव हो पाएगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को काल्पनिक या किसी भी तरह से अपनी फिल्मों में इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसके साथ ही कैंपस की किसी भी चीज का इस्तेमाल भी किसी फिल्म, सीरीज या टीवी सीरियल में बिना यूनिवर्सिटी के परमिशन के नहीं किया जा सकता. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, Bollywood films, Web SeriesFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 13:35 IST