Crime News: दलित युवक की हत्‍या से सनसनी शनिवार से ही लापता था मृतक

Gopalganj News: हत्‍या की वारदात की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि शिवदेनी मांझी शनिवार की सुबह से ही घर से गायब थे. परिवार के सदस्य शनिवार से ही खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. रविवार को परिजन पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Crime News: दलित युवक की हत्‍या से सनसनी शनिवार से ही लापता था मृतक
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले से हत्‍या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक दलित युवक की हत्‍या से इलाके में सनसनी फैल गई. हत्‍या करने के बाद हत्‍यारों ने शव को चंवर में फेंक दिया था. युवक की हत्‍या की खबर जैसे ही उनके परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया. परिजन विलाप करने लगे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्‍जे में लेकर सदर अस्‍पताल में पोस्‍टमॉर्टम कराया. छानबीन में जुटी पुलिस का कहना है कि हत्‍यारोपियों को जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार, जिस दलित युवक की हत्‍या की गई वह शनिवार से ही लापता थे. दलित युवक की निर्मम हत्या का यह मामला बैकुंठपुर थाने के उसरी गांव की है. रविवार की देर शाम युवक की लाश चंवर में धान की खेत से बरामद की गई. मृतक की पहचान शिवदेनी मांझी पिता स्‍वर्गीय मोहन मांझी गांव उसरी के तौर पर की गई है. वारदात की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि शिवदेनी मांझी शनिवार की सुबह से ही घर से गायब थे. परिवार के सदस्य शनिवार से ही खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. रविवार को परिजन पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद रविवार की देर शाम युवक की लाश मिलने की खबर आई. बिहार में BJP नेता की हत्या, घर में घुसकर सरेआम मारी गोलियां  परिजनों ने हत्या के बाद चंवर में लाश छिपाने का आरोप लगाया है. हत्या की वजह क्या है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि लापता युवक के बारे में परिजनों ने पहले से थाने में सूचना नहीं दी थी. देर शाम शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद पुलिस उसरी पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के समक्ष मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच व कार्रवाई की गुहार लगाई है. हालांकि, शव मिलने के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद मृत युवक की पत्नी सीता देवी, पुत्र आनंद कुमार और बेटी रोशनी कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने मामले में एसपी आनंद कुमार से बात की है. उन्होंने हत्या में संलिप्त दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. पूर्व विधायक ने कहा कि दलित युवक की जघन्य तरीके से अपराधियों ने हत्या की है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाजपा आंदोलन करेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Crime News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 07:27 IST