बारिश में कभी खराब नहीं होगी आपकी कार बस इन टिप्स को करें फॉलो

Monsoon Car Care: मानसून में गाड़ी ज्यादा खराब होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम पहले से ध्यान नहीं रखते हैं. इस आर्टिकल में जानें मानसून में गाड़ी को ठीक रखने के उपाय.

बारिश में कभी खराब नहीं होगी आपकी कार बस इन टिप्स को करें फॉलो
विशाल झा /गाज़ियाबाद: झमाझम बरसात के साथ मानसून के सीजन ने जोरदार दस्तक दे दी है. देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी हो चुका है. बरसात न आने की तरह, ज्यादा बरसात आने से भी लोगों का नुकसान होता है. फसल, घर की तरह गाड़ियों को भी बरसात को पानी नुकसान पहुंचा देता है. पिछले 25 सालों से गाड़ी को रिपेयर करने वाले विशेषज्ञ प्रदीप ढालिया ने बताए मानसून में गाड़ी को ठीक रखने के कुछ टिप्स. मानसून में गाड़ी को खराब होने से कैसे बचाएं? प्रदीप ढालिया बताते हैं कि बरसात में गाड़ी की लाइट और वायरिंग सबसे पहले खराब होती है.इसी वजह से जरूरी है कि इन चीजों का ध्यान रखा जाए. बाहर निकलने से पहले ये सुनिश्चित करें कि आपका इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट काम कर रहा है या नहीं. कई वाहन मालिक बरसात में सबसे आम गलती करते हैं, वो है टायर को नजरअंदाज कर देना. अगर टायर खराब हो गए हैं, तो उन्हें तुरंत बदल दें. मानसून के वक्त सड़कों में काफी नमी होती है और आसानी से ब्रेक भी नहीं लगता है. ऐसे में किसी भी बड़े हादसे को रोकना है तो इन चीजों की जांच करना आवश्यक होता है. रेन गार्ड है कार के लिए जरूरी कई बार बरसात में पानी पड़ने से गीली सीटों के कारण गाड़ी में दुर्गंध भी फैल सकती है. आपकी गाड़ी की सीट खराब ना हो इसलिए सीट पर तौलिया जरूर लगाए. तौलिया न केवल गाड़ी के सीट के पानी को सुखाएगा, बल्कि केबिन की दुर्गंध को भी बहुत हद तक गायब कर देगा. कार के लिए खरीदें वाटर प्रूफ कवर   गाड़ी के लिए वाटर प्रूफ कवर भी आता है, जो आप अपनी कार के बाहर लगा सकते हैं. इससे गाड़ी की बॉडी के अंदर पानी नहीं जाता. जिससे आपकी गाड़ी सुरक्षित रहेगी. कार के दरवाजों पर रेन गार्ड लगाने से तेज बारिश में भी पानी कार के अंदर नहीं जाता है. Tags: Local18, Tips and TricksFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 13:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed