नेटवर्क18 के साथ विशेष साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन (INDI alliance) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह गठबंधन प्रधानमंत्री का नाम तय नहीं कर पाया है. इंडी गठबंधन में शामिल सभी नेताओं में खुद प्रधानमंत्री बनने की होड़ मची हुई है. इनके पास देश के विकास का कोई एजेंडा नहीं है, सिर्फ खुद के विकास को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी ने पीएम मोदी के बयान पर ही उनसे सवाल करते हुए पूछा, ‘आपने कहा है कि अगर इनका गठबंधन सरकार बनाएगा, तो पीएम बाय रोटेशन होगा. ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि किसको पीएम बनाएंगे. तो एक-एक साल के लिए सब लोग पीएम बनेंगे. सवाल यह है कि क्या आपको लगता है कि जिस स्टेज में इंडिया का जो डेवलपमेंट है, उसमें कोइलिशन गवर्मेंट काम करेगी या एक स्टेबल गवर्मेंट ज्यादा इफेक्टिव होगी?’
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने कांग्रेस का चरित्र देखा है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अंदर अंतरिक संघर्ष था. उन्होंने फॉर्मूला बनाया था- ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री का. ढाई साल एक मुख्यमंत्री रहेंगे. ढाई साल दूसरे रहेंगे. बड़ा ही प्रचलित फॉर्मूला है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी के भीतर ऐसा ही झगड़ा हुआ. वहां भी उन्होंने फॉर्मूला बनाया कि ढाई साल एक मुख्यमंत्री, ढाई साल दूसरा.
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बहुत ही संभालकर कर गाड़ी चलाई. और ये भी सच्चाई है कि ढाई साल के बाद वो मुकर गए. यानी कांग्रेसियों ने खुद की पार्टी के साथ धोखा किया. खुद की पार्टी को अंदरूनी धोखा देने की इनकी प्रवृति है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने इंडी गठबंधन से सवाल किया कि आप इतना बड़ा देश किसको सुपुर्द करेंगे. किसे प्रधानमंत्री बनाएंगे, कोई तो नाम होना चाहिए. किसी चेहरे को आगे बढ़ाना होगा. लेकिन आप बता नहीं रहे हो कि इतने बड़े देश को चलाने की जिम्मेदारी किसे देंगे और तब जाकर उन्होंने कोई ऐसा फॉर्मूला बनाया है’वन ईयर वन पीएम’ फॉर्मूला.’
उन्होंने कहा कि इस फार्मूले के तहत एक प्रधानमंत्री एक साल रहेगा. एक साल पूरा होने के बाद दूसरा प्रधानमंत्री आएगा. फिर शपथ ग्रहण होगा. पूरी नई सरकार बनाई जाएगी. नया मंत्रिमंडल बनाया जाएगा. हर साल शपथ ग्रहण समारोह होगा. पूरे साल केवल शपथ लेने का काम होता रहेगा. पांच साल और क्या होगा? देश संकट में उलझता रहेगा और वे शपथ समारोह में उलझते रहेंगे.
पीएम मोदी ने सवाल किया कि कोई देश भला ऐसे चल सकता है? उन्होंने कहा कि इतना बड़ा देश है. देश ने 30 साल तक अस्थिरता देखी है. मिली-जुली सरकारों का दौर देखा है.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत के प्रति एक विश्वास बढ़ा है उसका कारण भारत के 140 करोड़ लोगों ने एक स्थिर, मजबूत, स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनाई है. इस सरकार के पास जनादेश है. मिली-जुली सरकार पर कोई भरोसा ही नहीं करता है. और इतना बड़ा देश ऐसे थोड़े चल सकता है. लेकिन, आज देश की राजनीति ऐसी है कि कोई एक पार्टी कितने ही बहुमत से क्यों न जीते, उसे क्षेत्रीय आकांक्षाओं का सम्मान करना ही होगा और इसलिए हमें पूर्ण बहुमत मिला, फिर भी हम सरकार एनडीए की बनाते हैं. एनडीए के साथियों को लेकर बनाते हैं क्योंकि एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी देश के राजनीतिक उज्ज्वल भविष्य के लिए, देश के लोगों के आकांक्षाओं के लिए, क्षेत्रीय आकांक्षाओं को उतना ही सम्मान देना चाहिए, उतना ही हिस्सा देना चाहिए और ये चरित्र एनडीए ने विकसित किया है. भारतीय जनता पार्टी ने करके दिखाया है.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modiFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 18:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed