वैष्णो देवी में जीत से होगा अयोध्या का गम दूर पर बारीदार समाज ने दी टेंशन
वैष्णो देवी में जीत से होगा अयोध्या का गम दूर पर बारीदार समाज ने दी टेंशन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी का जोर जम्मू रीजन पर है. माता वैष्णो देवी की सीट बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई बन गई है लेकिन यहां जीत दर्ज कर पाना इतना आसान भी नहीं है. हिन्दुओं के गढ़ अयोध्या में हार के बाद बीजेपी ने यहां चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
हाइलाइट्स आयोध्या में हार के बाद माता वैष्णो देवी सीट BJP के लिए नाक की लड़ाई बन गई है. यहां बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद दो KM लंबा रोड शो किया था. बारीदार समाज की नाराजगी बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर चुनाव में बुधवार को दूसरे चरण की वोटिंग हुई तो सबकी नजरें माता वैष्णो देवी सीट पर टिक गई. यहां कुल 80 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पीएम मोदी ने बीते दिनों माता-वैष्णो देवी में एक बड़ी चुनावी रैली भी की थी. पार्टी के लिए यह सीट नाक की लड़ाई बन गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीते लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इसके बाजवूद बीजेपी का उम्मीदवार हिन्दुओं का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाया था. वैष्णो देवी हिन्दुओं का बड़ा धार्मिक स्थल है. लिहाजा बीजेपी को यहां जीत दर्ज करने की अहमियत अच्छे से पता है.
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. चुनाव से पहले परिसीमन हुआ और रियासी व उधमपुर विधानसभा सीट के क्षेत्र में से माता वैष्णो देवी सीट बनाई गई. पीएम मोदी जब साल 2014 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार बनाए गए थे, तब भी वो सबसे पहले दर्शन के लिए माता वैश्णों देवी आए थे. जिससे उनकी माता के दरबार के प्रति गहरी आस्था को समझा जा सकता है. हिन्दुओं का गढ़ इस सीट पर बीजेपी को सबसे ज्यादा कड़ी टक्कर बारीदारों से मिली.
बारीदार समाज की नाराजगी BJP का सिरदर्द
इन चुनावों में बीजेपी को सबसे ज्यादा टेंशन बारीदार समाज ने दी. बारीदार समाज माता वैष्णो देवी के दरबार में आरती करना अपना पहला हक बताता है. इस समाज के कुल 14 हजार वोट बताए जाते हैं. हालांकि इस बार बीजेपी से नाराज होकर बारीदार समाज ने अपना अलग कैंडिडेट मैदान में उतारा है. श्याम सिंह को अगर इस समाज एक तरफा वोट करता है तो बीजेपी के लिए यह सीट जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:- CJI चंद्रचूड़ का गरीब छात्र से वादा, IIT एडमिशन में करेंगे हर संभव मदद, कर्ज तो लिया लेकिन नहीं भर पाया फीस
BJP से क्यों नाराज है बारीदार समाज
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स की मानें तो बारीदार समाज ने बीजेपी पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया है. राज्य में 10 साल पहले चुनाव हुए तब बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार चलाई थी. इस समाज का बीजेपी पर आरोप है कि माता के दरबार में पूजा करने के अपने पूर्ण अधिकार और श्राइन बोर्ड में परिवारों को नौकरियों में आरक्षण की मांग पर बीजेपी ने कुछ नहीं किया.
9 हजार मुस्लिम मतदाता किस तरफ?
माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर नौ हजार से ज्यादा मुस्लिम मतदाता भी हैं. ये वोटर्स यहां पिट्ठू सेवा मुहैया कराने के अलाव अन्य कामों में जुटे हैं. कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह भी यहां मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं. उन्हें मुसलमान वोटर्स का एकतरफा सीट मिलने की उम्मीद हैं. इसके अलावा पूर्व मंत्री जुगल किशोर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इस सीट पर मैदान में हैं.
Tags: Ayodhya ram mandir, Jammu kashmir election 2024, Mata Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 12:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed