कामकाजी लड़कियों के लिए: इंक्रीमेंट लग गया एरियर से करें ये दो जरूरी काम
कामकाजी लड़कियों के लिए: इंक्रीमेंट लग गया एरियर से करें ये दो जरूरी काम
Appraisals, Bonuses, PLI financial plan: आपने इस पैसे को कहां खर्च करना है, इस पर योजना बना रखी होगी. आपने इस पैसे को कहां खर्च करना है, इस पर योजना बना रखी होगी. आईफोन खरीदना है या फिर अपने पसंद ज़ारा की वह ड्रेस लेनी है जो आपकी पॉकेट से थोड़ा अधिक है
Working women salary arrears payment investment: अगर आप नौकरीपेशा महिला हैं तो हो सकता है मई 2024 की सैलरी में आपके एप्रेजल लग जाएं और आपको एरियर का पैसा (arier money) मिल जाए. यदि इस महीने नहीं तो अगले कुछ महीनों में कॉरपोरेट एंप्लॉयीज़ के लिए बोनस (Bonus) , परफॉर्मेंस लिंक्ड बोनस (PLI) और एरियर मनी मिलने की संभावना बलवती रहेगी. पिछले वित्तीय वर्ष की मेहनत का नतीजा इन्हीं कुछ महीनों में आपको मिल जाता है.
आपने इस पैसे को कहां खर्च करना है, इस पर योजना बना रखी होगी. आईफोन खरीदना है या फिर अपने पसंद ज़ारा की वह ड्रेस लेनी है जो आपकी पॉकेट से थोड़ा अधिक है. टीवी अपग्रेड करना है या फिर लंबी छुट्टियों की प्लानिंग की है. यदि एरियर में मिले पैसे को आप खर्च करने की योजना बना रही हैं तो थोड़ा रुक जाइए. इस पैसे को उत्सुकता और उत्साह में पूरा का पूरा खर्च करने की बजाय आपके लिए दो जरूरी सलाहें हैं. अपनी सैलरी से ड्रीम कार खरीदना चाहती हैं? नई कार लें या पुरानी? दोनों के 5 नफे नुकसान जानें
सबसे पहले तो जान लें कि आपका बोनस आपको टीडीएस कटकर मिलेगा. इसलिए यदि आपकी तयशुदा रकम में से 90 फीसदी का टारगेट आप कर रही हैं तो मानकर चलिए कि इस पर टैक्स लगकर आपके अकाउंट में आने वाली रकम 10 फीसदी कम होगी. हालांकि आप अपने पैसे को कहां खर्च करती हैं ये आपकी तत्कालीन जरूरत और लक्ष्यों पर निर्भर करता है और इससे जुड़ा फैसला लेने के लिए आप पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. लेकिन हम सलाह देंगे आपको दो जरूरी काम करने के लिए. पहला, आपातकालीन निधि तैयार करना.
1- आमतौर पर फाइनेंशनल प्लानर आपातकालीन फंड के लिए कभी 3 महीने और कभी 6 महीनों को सही मानते हैं. शुरुआत तीन महीने से ही की जा सकती है. हर माह की सैलरी का एक हिस्सा इस फंड के नाम पर निकालती जाइए लेकिन ध्यान रहे कि यह हिस्सा कितना होगा यह आपको इस कैलकुलेशन से सेटअप करना है कि आपकी फिक्स्ड और मोटामोटी बेहद जरूरी मासिक खर्च की कुल रकम को आपको तीन महीने के गुणा में सेव करना है. इसमें आपकी ईएमआई, बिजली इंटरनेट बिल, पीएनजी गैस बिल, बच्चों की फीस, रेग्युलर मेडिकल खर्चे- आपके व परिवार के अन्य सदस्यों के- जितनी रकम सेव करनी है, वह भी तीन गुणा में.
इमर्जेंसी फंड (Emergency Fund) आप सुकून और आड़े वक्त में हिम्मत देगा. नौकरी जाने, सैलरी रुक जाने, किसी अचानक आए खर्चे में आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. इस बारे में और जानकारी यहां से लें- महिलाएं निवेश से पहले जरूर कर लें यह काम, पूरा तरीका
2- टैक्स और निवेश मामलों के विशेषज्ञ बलवंत जैन एरियर मनी से जुड़े इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि यूं तो पहली नौकरी के साथ ही शुरू कर देनी चाहिए एसआईपी (systematic investment plan) लेकिन यदि अब तक नहीं की है तो अब कर लें. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश इस बात पर निर्भर करता है कि कब से निवेश करना शुरू किया था, इसी के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश से मिलने वाले रिटर्न का अनुपात होगा. बलवंत जैन एग्रेसिव हाइब्रिड फंड में निवेश की भी सलाह देते हैं. हालांकि यह रकम आपको हर महीने निवेशित करनी है लेकिन इसकी शुरूआत आप इस रकम से कर सकती हैं. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
Tags: Business news, Investment tips, Money Making Tips, Poor money management skills, Women's FinanceFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 11:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed