सैफ अली खान के हमलावर पर क्यों नहीं लगाया BNS का सेक्शन 109

saif ali khan news update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के हमलावर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता का सेक्शन 109 नहीं जोड़ने पर कई कानूनी जानकारों ने इसका विरोध किया है. असल में यह सेक्शन हत्या के प्रयास का है और जानकारों को मानना है कि अगर डैकती का केस पुलिस साबित नहीं कर सकी तो हत्या के प्रयास मामले में आरोपी को उम्रकैद की सजा दिलाई जा सकती है.

सैफ अली खान के हमलावर पर क्यों नहीं लगाया BNS का सेक्शन 109