NDLS से न ट्रेनें आएंगी और न जाएंगी इन स्टेशनों से जाएंगे UP-बिहार के लोग
NDLS से न ट्रेनें आएंगी और न जाएंगी इन स्टेशनों से जाएंगे UP-बिहार के लोग
New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेश से ही रोजाना छह लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. रेलवे सूत्रों की मानें तो पूर्व दिशा की तरह जाने वाली रेलगाड़ियां आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट की जाएंगी. आनंद विहार से आप यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा जाने वाली गाड़ियां सराय रोहिल्ला शिफ्ट किया जा सकता है.
New Delhi Railway Station. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को आकर्षक बनाने का काम अब जल्द ही शुरू होने वाला है. रेलवे सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि साल 2023 के बजट में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को आकर्षक बनाने के लिए मोदी सरकार ने विशेष प्रावधान किया था. लेकिन, टेंडर जारी नहीं होने की सबसे बड़ी वजह यहां से पूरब-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण दिशा से आने-जाने वाली 300 रेलगाड़ियां हैं. ऐसे रेलवे ने यहां से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों के लिए प्लान तैयार कर लिया है.
रेलवे सूत्रों की मानें तो इन ट्रेनों को राजधानी से सटे दूसरे स्टेशनों से चलाने की योजना तैयार कर ली गई है. क्योंकि, इस समय देश में चुनाव का माहौल है और चुनाव के वक्त 300 से अधिक रेलगाड़ियों को अचानक से दूसरे स्टेशनों से चलाने पर यात्रियों को खासी परेशानी आएगी. इस वजह से जून के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को आकर्षक बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा. टेंडर जारी होने के 6 महीने के भीतर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का काम चार चरणों में पूरा करने की तैयारी थी, लेकिन ऐसा होना संभव नहीं लग रहा था.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बनने जा रहा और आकर्षक
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजना 300 से अधिक मेल, सुपर फास्ट, राजधानी और वंदे भारत जैसी ट्रेनें चलाई जाती हैं. लोकसभा चुनाव के बीच में इन रेलगाड़ियों के स्थान बदलने से लाखों यात्रियों को परेशानी होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए इन रेलगाड़ियों को अगले छह महीने के अंदर पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, शाहदरा, दिल्ली कैंट, सराय रोहिल्ला और गाजियाबाद शिफ्ट करने की योजना पर काम चल रहा है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेश से ही रोजाना छह लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. रेलवे सूत्रों की मानें तो पूर्व दिशा की तरह जाने वाली रेलगाड़ियां आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट की जाएंगी. आनंद विहार से आप यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा जाने वाली गाड़ियां सराय रोहिल्ला शिफ्ट किया जा सकता है.एमपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की तरफ जाने वाली रेलगाड़ियां दिल्ली कैंट और हजरत निजामुद्दीन से चलाई जा सकती हैं. इसके साथ ही कई रेलगाड़ियों को पुरानी दिल्ली, गाजियाबाद और साहिबाबाद से भी चलाने की तैयारी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेश से ही रोजाना छह लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं.
इन स्टेशनों से जा सकती हैं यूपी-बिहार की ट्रेनें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का काम चार चरणों में पूरा करने की तैयारी थी, लेकिन ऐसा होना संभव नहीं लग रहा था. यही वजह है कि अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का काम अलग-अलग चरणों में करने के बजाए एक साथ करने की योजना पर कम चल रहा है. माना जा रहा है कि इस साल के आखिर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का काम शुरू हो जाएगा. साल 2028 या 2029 के शुरुआत में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन विश्व के आधुनिकतम रेलवे स्टेशनों में से एक होगा.
ये भी पढ़ें: क्या शराब पीकर जा सकते हैं वोट देने, किस कंडीशन में नहीं होगी कार्रवाई, क्या कहता है कानून मोदी सरकार हवाई अड्डों के तर्ज पर देश के सभी रेलवे स्टेशनों को भी आधुनिक और सुंदर बना रही है. पिछले कई सालों से रेलवे स्टेशनों पर सौंदर्यीकरण का यह काम तेजी से चल रहा है. पिछले साल ही रेल मंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित मॉडल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. नए डिजाइन में रेलवे स्टेशन दो गुबंदाकार परिसर में नजर आ रहा है. तस्वीरों में नया स्टेशन परिसर बिल्कुल एयरपोर्ट या मॉल की तरह लगता है. सारा ट्रैफिक एलिवेटेड रोड से होकर गुजरेगा. बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर 4700 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा.
.
Tags: AC Trains, Indian railway, Irctc, New delhi railway stationFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 18:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed