PHOTO: नए साल में एम्स दिल्ली में बदले नियम अस्पताल में किन मरीजों को

एम्स नई दिल्ली भारत का नंबर वन अस्पताल है, जहां जटिल बीमारियों से जूझ रहे गंभीर मरीजों का अंतिम सांस बची होने तक इलाज किया जाता है, यही वजह है कि यहां स्ट्रैचर पर आए मरीज अक्सर मुस्कुराते हुए घर लौटते हैं. इस अस्पताल में देशभर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मरीज आते हैं और साल में करीब 50 लाख लोगों का इलाज यहां किया जाता है. इसमें ओपीडी से लेकर आईपीडी और इमरजेंसी के मरीज शामिल हैं. हालांकि साल 2026 आने पर एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने मरीजों से अपील करते हुए बताया है कि अस्पताल में कौन से मरीज इलाज के लिए आएं? ताकि एम्स की विशेषज्ञता का लाभ उठाया जा सके और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.. आइए जानते हैं...

PHOTO: नए साल में एम्स दिल्ली में बदले नियम अस्पताल में किन मरीजों को