राजस्थान का सबसे बड़ा जमीन घोटाला 2 RAS समेत 34 कर्मचारियों पर दर्ज होगी FIR

Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर जिले में 300 करोड़ रुपये का जमीन घोटाला सामने आने के बाद अब इस मामले में एसीबी की एंट्री हो गई है. राजस्व विभाग ने इस मामले में दो आरएएस अधिकारियों समेत 34 अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा है.

राजस्थान का सबसे बड़ा जमीन घोटाला 2 RAS समेत 34 कर्मचारियों पर दर्ज होगी FIR
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले के छतरगढ़ और पूगल इलाके में हुए जमीन घोटाले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इस मामले में अब बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. एसीबी पश्चिमी राजस्थान में हुई इस घोटाले में अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के दो अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करेगा. इन दो अधिकारियों के अलावा 34 अन्य अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार यह घोटाला दो हजार हैक्टेयर से अधिक जमीन को खुदबुर्द करने से जुड़ा है. इनमें अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से छतरगढ़ में लगभग 1546 और पूगल में करीब 508 हैक्टेयर से अधिक जमीनों का फर्जी आवंटन किया गया था. जमीनों के फर्जी आवंटन का यह घोटाला करीब 300 करोड़ रुपये का है. इस घोटाले में पहले भी बड़ी कार्रवाइयां हो चुकी हैं. 132 लाभार्थियों पर भी मुकदमा दर्ज करवाया गया था राजस्थान के इस बहुचर्चित जमीन घोटाले में अब तक कई अधिकारी कर्मचारी नप चुके हैं. वहीं प्रशासन ने इस मामले में करीब 132 लाभार्थियों पर भी मुकदमा दर्ज करवाया था. राजस्व विभाग ने इस मामले में एसीबी को अलग अलग मामले दर्ज करने को कहा है. इनमें आरएएस मनोज खेमदा और सीता शर्मा सहित कई कर्मचारियों केस दर्ज किया जाएगा. केस दर्ज होने की सूचना के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. तथ्यात्मक रिपोर्ट में केस दर्ज कराने की अुनशंसा की गई थी उल्लेखनीय है कि यह घोटाला सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने बीते मई माह में एक ट्रेनी आईएएस को इसकी जांच सौंपी थी. उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच की. उसके आधार पर जिला कलेक्टर ने दो-तीन अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड किया था. उसके बाद इसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट राजस्व विभाग को भेजी गई थी. उसमें फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज करने की अुनशंसा की गई थी. भ्रष्टाचारियों की संख्या अमर बेल की तरह बढ़ती जा रही है उसके बाद राजस्व विभाग ने प्रकरण को अब एसीबी को सौंपा है. उसे दो अलग-अलग केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. केस दर्ज होने के बाद इस मामले की और भी परतें खुलेंगी. संभावना जताई जा रही है कि उसमें कई और अधिकारी तथा कर्मचारी लपेटे में आ सकते हैं. इस घोटाले में भ्रष्टाचारियों की संख्या अमर बेल की तरह बढ़ती जा रही है. Tags: Bikaner news, Land scam, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 17:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed