संसद में आए और छा गएप्रियंका गांधी को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी
संसद में आए और छा गएप्रियंका गांधी को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी
One Nation One Election: केंद्र सरकार एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर आगे बढ़ चुकी है. इस दिशा में पहला कदम उठाया जा चुका है. लोकसभा में इसको लेकर विधेयक पेश किया जा चुका है. इस विचार के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन किया जाना है.
नई दिल्ली. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुंची हैं. वह वायनाड (केरल) से सांसद चुनी गई हैं. संसदीय पारी का आगज करते ही प्रियंका गांधी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी डाल दी गई है, जिससे देश के लोकतांत्रिक भविष्य का फैसला होना है. केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसको लेकर सरकार की ओर से लोकसभा में विधेयक भी पेश कर दिया गया है. साथ ही इसपर विचार करने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) का गठन भी किया जाना है. संसदीय कार्य मंत्री की ओर से संबंधित दलों से इसके लिए सदस्यों की लिस्ट देने को कहा गया है. कांग्रेस की तरफ से चार नाम दिए गए हैं. कांग्रेस की ओर से दी गई लिस्ट में प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम भी शामिल है.
Tags: National News, One Nation One Election, Parliament Winter Session, Priyanka gandhiFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 15:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed