Diwali 2022: काशी में बने चांदी के लक्ष्मी-गणेश की देशभर में डिमांड जानें खासियत और कीमत
Diwali 2022: काशी में बने चांदी के लक्ष्मी-गणेश की देशभर में डिमांड जानें खासियत और कीमत
Diwali 2022: दिवाली पर हर घर में लक्ष्मी-गणेश के पूजन का विधान है. इस बार बाजारों में चांदी के गुलाबी मीनाकारी (Gulabi Meenakari) वाले लक्ष्मी-गणेश की खूब डिमांड है.
रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: दीपोत्सव के पर्व दिवाली (Diwali 2022) पर लक्ष्मी-गणेश के पूजन का विधान है.इस दिन हर घर में उनकी पूरे विधान से पूजा अर्चना की जाती है. बाजारों में भी लक्ष्मी-गणेश की खूबसूरत मूर्तियां लोगों को पसंद आ रही हैं. मिट्टी के अलावा तमाम तरह की प्रतिमाओं के बीच इस बार चांदी के गुलाबी मीनाकारी (Gulabi Meenakari) वाले लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा की खूब डिमांड है. बनारस की तंग गलियों में अद्भुत कलाकारी वाले इस खूबसूरत लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को तैयार किया जा रहा है, जिसकी देशभर में डिमांड है.
वैभव विश्वकर्मा ने बताया कि मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, सहित साउथ के प्रदेशों से भी गुलाबी मीनाकारी की इन प्रतिमाओं की डिमांड है. दिवाली से पहले ही 2 हजार से अधिक प्रतिमाओं के ऑर्डर आए हैं और जिसमें से 1500 पीस की डिलीवरी भी हो गई है. बात यदि इनकी कीमतों की करें तो 5 हजार रुपये से लेकर 45 हजार रुपये तक की प्रतिमा को उन्होंने तैयार किया है.
अलग-अलग तरह की बनाई हैं प्रतिमाएं
रोहित विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार डिमांड को देखते हुए हम लोगों ने कई नई तरह की मूर्तियां तैयार की हैं. दायीं और बायीं सूंड़ वाली गणेश प्रतिमा के अलावा कमल पर भी विराजे लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा तैयार की गई है. ये प्रतिमा शुद्ध चांदी पर गुलाबी मीनाकारी के वर्क से तैयार की गयी है.
शुद्ध है चांदी की प्रतिमा
वहीं, वाराणसी के ज्योतिषी स्वामी कन्हैया जी महाराज ने बताया कि चांदी की प्रतिमा का पूजन करना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि चांदी शुद्ध धातु है. इससे बने देव विग्रह के पूजन से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Diwali, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 16:22 IST