पानी में डूबा भविष्य है और चुनाव भी पास हैजतहर पर नजरें तो इनायत करिए नेताजी!
पानी में डूबा भविष्य है और चुनाव भी पास हैजतहर पर नजरें तो इनायत करिए नेताजी!
Jamui News : बरसात आते ही जतहर-केरवातरी गांव की किउल नदी एक तेज बहती नदी में तब्दील हो जाती है और यही लोगों की जिंदगी में सबसे बड़ी बाधा भी बन जाती है. इलाज से लेकर बच्चों के स्कूल जाने तक, हर कदम पर नदी पार करना ऐसा लगता है जैसे किसी खतरे से खेलना हो. छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं तो बड़े बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं इलाज के लिए भी नहीं पहुंच पातीं. ऐसे में गांव वाले सालों से पुल की आस में जूझ रहे हैं, ताकि उनकी ये दिक्कतें खत्म हो सकें.