Big News: मस्कट-कोच्चि फ्लाइट से अचानक निकलने लगा धुआं सुरक्षित निकाले गए 141 यात्री
Big News: मस्कट-कोच्चि फ्लाइट से अचानक निकलने लगा धुआं सुरक्षित निकाले गए 141 यात्री
मिली जानकारी के अनुसार विमान से धुआं निकलने के बाद अफरातफरी की स्थिति बन गयी. आनन-फानन में यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. अधिकारियों के अनुसार यह विमान बुधवार की सुबह कोच्चि के लिए रवाना होने वाला था लेकिन उससे पहले विमान से धुआं निकलने लगा.
नई दिल्ली. इस वक्त मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां मस्कट से कोचीन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बुधवार को अचानक धुंआ निकलने लगा. मिली जानकारी के अनुसार विमान से धुआं निकलने के बाद मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी. आनन-फानन में यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. अधिकारियों के अनुसार यह विमान बुधवार की सुबह कोच्चि के लिए रवाना होने वाला था लेकिन उससे पहले विमान से धुआं निकलने लगा.
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की विमान संख्या IX-442, VT-AXZ बुधवार को मस्कट से कोच्चि के लिए रवाना होने वाला था. इसी दौरान विमान में धुआं निकलने लगा, जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में विमान में सवार 141 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे लोगों की जान बच सकी. हालांकि इस घटना में कुछ यात्रियों के घायल होने की भी खबर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Air India ExpressFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 15:32 IST