प्लीज लंच में एक स्कूल ने स्टूडेंट के मां-बाप को भेजा सकुर्लर मचा बवाल
प्लीज लंच में एक स्कूल ने स्टूडेंट के मां-बाप को भेजा सकुर्लर मचा बवाल
No Non-Veg Please: नोएडा के एक निजी स्कूल ने अभिभावकों को एक सर्कुलर भेजा है, जिसमें स्वास्थ्य और स्वच्छता, सम्मान और समावेशिता का हवाला देते हुए उनसे छात्रों के लंच बॉक्स में नॉन-वेज न भेजने का अनुरोध किया गया है. इस सर्कुलर के जारी होने के बाद छात्रों के माता-पिता दो खेमों में बंट गए हैं.
नोएडा. नोएडा के एक पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट्स को लंच में नॉनवेज नहीं लाने के लिए भेजे गए सर्कुलर के कारण एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. नोएडा सेक्टर 132 में डीपीएस ने एक सर्कुलर भेजा है, जिसमें अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे छात्रों के लंच बॉक्स में नॉन-वेज न भेजें. विवाद बढ़ने पर प्रिंसिपल ने कहा कि यह सिर्फ एक अनुरोध था. सेक्टर 132 में दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारा अभिभावकों को बुधवार को भेजे गए इस सर्कुलर की अभिभावकों और छात्रों ने आलोचना की है. उनका कहना है कि यह खान-पान संबंधी आदतों में हस्तक्षेप” करता है और साथ ही एक खास तरह के भोजन को हतोत्साहित करने के लिए तर्क भी देता है.
डीपीएस स्कूल के सर्कुलर में कहा गया है कि ‘हम छात्रों से सम्मानपूर्वक अनुरोध करते हैं कि वे स्कूल में नॉन-वेज खाद्य पदार्थ न लाएं.’ इसके लिए दो प्रमुख विचार दिए गए हैं. पहला- उपशीर्षक ‘स्वास्थ्य और सुरक्षा’ के तहत कहता है कि ‘जब दोपहर के भोजन के लिए मांसाहारी भोजन सुबह पकाया जाता है’ तो वह खराब हो सकता है. अगर इसे ठीक से नहीं पैक किया जाता है तो यह गंभीर बीमारी का जोखिम पैदा कर सकता है.’ दूसरा उपशीर्षक- ‘समावेशीपन और सम्मान’ में इस बात पर जोर दिया गया है कि स्कूल ‘विविधता को महत्व देता है और समावेशिता की संस्कृति को बढ़ावा देता है. शाकाहारी भोजन के माहौल को बनाए रखने से सभी छात्र सम्मानित और सहज महसूस करते हैं.’
Tags: Delhi School, Food, Healthy Foods, Noida newsFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 08:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed