न बारिश का झंझटन रोग की टेंशन इस तकनीक से करें फूल गोभी की खेती होगी डबल

जून-जुलाई का महीना खरीफ की फसलों के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. क्योंकि इस मौसम में किसान मुख्य तौर पर खरीफ की फसलों धान, मक्का, बाजरा की खेती करते हैं. परंतु कई ऐसी भी फसले हैं, जिन्हें खरीफ के सीजन में भी आसानी से उगा कर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

न बारिश का झंझटन रोग की टेंशन इस तकनीक से करें फूल गोभी की खेती होगी डबल