10 साल के बच्चे के लिए फरिश्ता बनी यूपी पुलिस मामला जान लोग कर रहे हैं तारीफ

UP News: यूपी पुलिस ने लोगों का दिल जीत लिया है. जरूरतमंद बच्चों के लिए उनकी मुहिम की बहुत तारीफ हो रही है.

10 साल के बच्चे के लिए फरिश्ता बनी यूपी पुलिस मामला जान लोग कर रहे हैं तारीफ
विकाश कुमार/ बांदा : यूपी (UP) के बांदा (Banda) जिले में पुलिस का मानवता की मिसाल पेश की है.बांदा पुलिस (Poilce) ने बिना पिता के एक मासूम बच्चे की जान बचाई. वो गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के कारण अस्पताल में भर्ती था. बच्चे को खून की जरूरत थी. ऐसे में पुलिस वहां पहुंची और बच्चे की मदद की. हर कोई इस खबर को सुन पुलिस की वाहवाही कर रहा है. यूपी पुलिस ने जीता लोगों का दिल खबर सिसोलर गांव में रहने वाले 10 वर्षीय अमन कुमार की है. जो खून की कमी, कम प्लेट्स और बुखार से पीड़ित था. मासूम बच्चे के रिश्तेदार लोग बांदा के जिला अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने जांच और चेकअप के बाद खून की कमी बताई. खून की व्यवस्था करने को कहा. लेकिन जिला अस्पताल में O+ ब्लड उपलब्ध नहीं था. बच्चे के मामा ने पड़ोस के रहने वाले स्थानीय लोगो को जानकारी दी, जिस पर सोशल मीडिया ग्रुप में ब्लड की डिमांड की गई और मैसेज वायरल किया गया था. नहीं है बच्चे के पिता आप को बता दें कि मासूम एक अनाथ जैसे था. क्योंकि उसकी मां गूंगी थी, पिता की पहले मौत हो चुकी थी और नानी को सुनाई नहीं देता था. जिस कारण मासूम परेशान हुआ. वहीं, एसएमएस वायरल होने के बाद थाना प्रभारी राधा कृष्ण तिवारी और चौकी इंचार्ज अर्पित पांडेय जिला अस्पताल ब्लड देने पहुंच गए, दोनो ने ब्लड दिया और उस पीड़ित बच्चे की जान बचाई है. डॉक्टर ने दी जानकारी जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर के गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की अमन कुमार नाम के बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इलाज करने के बाद अब बच्चे की हालत में सुधार है. Tags: Local18, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 19:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed