बच्चा स्कूल में क्या करता है शिक्षकों से पूछें 5 सवाल खुल जाएगी सारी पोल

Schools Reopening: यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत सभी राज्यों में स्कूल खुलने वाले हैं. मौसम में बदलाव को देखकर लग रहा है कि समर वेकेशन यानी गर्मी की छुट्टियां अब एक्सटेंड नहीं की जाएंगी. अगर आपके बच्चे भी स्कूल जाते हैं तो इस बार पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में शिक्षकों से कुछ सवाल जरूर करिएगा.

बच्चा स्कूल में क्या करता है शिक्षकों से पूछें 5 सवाल खुल जाएगी सारी पोल
नई दिल्ली (Schools Reopening after Summer Vacation). इस साल हीटवेव अलर्ट की वजह से गर्मी की छुट्टियां थोड़ी लंबी हो गईं. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में तापमान 45-48 डिग्री तक भी रिकॉर्ड किया गया. लेकिन अब मौसम में बदलाव नजर आने लगा है. दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में समर वेकेशन के आगे बढ़ने की कम ही उम्मीद है. स्कूलों के खुलते ही बच्चे पढ़ाई और टेस्ट में व्यस्त होने लगेंगे. कई बच्चों का व्यवहार घर की अपेक्षा स्कूल-कोचिंग में बिल्कुल अलग होता है. कुछ बच्चे घर में शैतानी करते हैं लेकिन स्कूल में शांत रहते हैं. वहीं, कुछ स्कूल में बातूनी कहलाए जाते हैं और घर में उनकी जुबान सिली रहती है. ऐसे में शिक्षकों या अभिभावकों के लिए बच्चे का करेक्ट एटिट्यूड या पर्सनैलिटी को पकड़ पाना आसान नहीं है. हालांकि दोनों चाहें तो मिलकर बच्चे को समझ सकते हैं. जानिए 5 ऐसे सवाल, जो स्कूल खुलते ही आपको बच्चे के शिक्षक से जरूर पूछने चाहिए. क्या बच्चा स्कूल जाने से डर रहा है? गर्मी की छुट्टियां हर बच्चे के लिए अलग होती हैं. अगर मम्मी-पापा दोनों वर्किंग हैं तो बच्चे दादी-नानी के घर ज्यादा समय नहीं रुक पाते हैं. अगर कहीं घूमने भी गए तो हफ्ते-10 दिन में वापस आ जाते हैं. ऐसे में उन्हें अगले सेशन की तैयारी में व्यस्त कर दिया जाता है या एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में एनरोल करवा दिया जाता है. अगर आपका बच्चा समर वेकेशन के बाद स्कूल के नाम से घबरा रहा है या आपको उसकी प्रोग्रेस समझ में नहीं आ रही है तो स्कूल खुलते ही उसके टीचर्स से ये सवाल पूछ सकते हैं- यह भी पढ़ें- महीनों की तैयारी, पल भर में टूटा सपना, नीट पीजी रद्द होने से परेशान हैं सभी आप क्लास में क्या नया करते हैं? यह क्रिएटिविटी का जमाना है. आप पुरानी टेक्नीक के जरिए आज के दौर में सर्वाइव नहीं कर सकते हैं. इसलिए टीचर्स से जरूर पूछिए कि बच्चे की क्रिएटिविटी निखारने के लिए वह क्लास में क्या नया कर रहे हैं. उनके जवाब से आपको अंदाजा लग जाएगा कि वह बच्चे की स्किल को डेवलप करने में उसकी मदद कैसे कर रहे हैं. अगर आपके पास कोई आइडिया हो, जिससे एक्टिविटीज और प्रोजेक्ट बढ़ाए जा सकें तो आप उनकी चर्चा भी कर सकते हैं. आप बच्चों के मूड्स कैसे हैंडल करते हैं? हर माता-पिता को पता है कि आज-कल एक बच्चे को भी संभाल पाना कितना मुश्किल है. लेकिन टीचर्स एक क्लास में कम से कम 30-40 बच्चों को एक साथ संभालते हैं. स्कूल एडमिशन फॉर्म भरते समय अभिभावकों से इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं. अगर आपके पास समय हो तो आप टीचर से भी यह पूछ सकते हैं. इससे आप समझ जाएंगे कि आपके बच्चे की पढ़ाई पर कितना ध्यान देने की जरूरत है. यह भी पता चल जाएगा कि बच्चे के सामने कोई चैलेंज तो नहीं है. चैलेंजिंग सिचुएशन में बच्चा क्या करता है? स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के सामने भी कई तरह की चुनौतियां आती हैं. उनकी अपनी दुनिया है, जिसके बारे में वह कई बार घरवालों को भी नहीं बताते हैं. आप पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में शिक्षक से पूछ सकते हैं कि आपका बच्चा किसी चैलेंजिंग सिचुएशन पर कैसे रिएक्ट करता है. कोई परेशानी आने पर वह टीचर या क्लासमेट से मदद मांगता है या खुद ही आगे बढ़कर उसका सामना करता है, कभी मार्क्स कम आने पर या तारीफ होने पर वह कैसे रिएक्ट करता है. क्लास में पढ़ते समय बच्चे को कोई परेशानी होती है? कुछ ऐसी शारीरिक व मानसिक समस्याएं होती हैं, जिनका अंदाजा स्कूल लाइफ में ही लगाया जा सकता है. बच्चों में ऑटिज्म या एडीएचडी जैसी समस्याएं काफी आम हो गई हैं. आप टीचर से पूछ सकते हैं कि आपके बच्चे को पढ़ाई करते समय कोई परेशानी तो नहीं होती है. इससे आप बच्चे की नॉर्मल बाधाओं को समझ जाएंगे. फिर आपको बच्चे की मदद करने में आसानी होगी. अगर कोई प्रॉब्लम है तो अभिभावक और शिक्षक मिलकर उसका सॉल्यूशन ढूंढ सकते हैं. घर में अपने बच्चे की पढ़ाई में मैं कैसे मदद करूं? सिर्फ स्कूल में पढ़ाई करके बच्चे का करियर नहीं बनेगा. इस बात से हर कोई वाकिफ है. कुछ पेरेंट्स बच्चे को ट्यूशन या कोचिंग भेजना शुरू कर देते हैं तो कुछ खुद पढ़ाने में दिलचस्पी रखते हैं. इससे उन्हें बच्चे के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिल जाता है. अगर आप बच्चे को खुद पढ़ाते हैं या पढ़ाना चाहते हैं तो टीचर से यह सवाल जरूर पूछें. इससे आपको सही और सटीक सलाह मिल जाएगी. आप समझ जाएंगे कि क्लासरूम की सीख को घर के माहौल में कैसे बदला जा सकता है. यह भी पढ़ें- बॉस से परेशान होकर छोड़ी नौकरी, बनाने लगीं वीडियो, अब हैं स्टार्टअप फाउंडर Tags: Parenting tips, School educationFIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 16:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed