राजस्थान बोर्ड टॉपर को मिले 499 अंक कटा सिर्फ 1 नंबर आप भी देखिए मार्कशीट
राजस्थान बोर्ड टॉपर को मिले 499 अंक कटा सिर्फ 1 नंबर आप भी देखिए मार्कशीट
RBSE 12th Topper 2024: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में बाड़मेर की रहने वाली तरुणा चौधरी ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है. तरुणा ने साइंस स्ट्रीम के साथ परीक्षा दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तरुणा चौधरी राजस्थान बोर्ड 12वीं की ओवरऑल टॉपर हैं.
नई दिल्ली (RBSE 12th Topper 2024). राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. राजस्थान बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया है. इस साल राजस्थान के बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने 99.80 फीसदी मार्क्स के साथ इंटरमीडिएट में टॉप किया है. तरुणा चौधरी ने बाड़मेर के मयूर नोबल्स एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल से 12वीं की परीक्षा दी थी. उन्होंने साइंस स्ट्रीम (मैथ्स) के साथ यह परीक्षा पास की है (RBSE 12th Result 2024).
तरुणा चौधरी के पिता विष्णु भगवान चौधरी पेशे से वकील हैं. उनकी मां का नाम कमला देवी चौधरी है. राजस्थान बोर्ड 12वीं टॉपर तरुणा चौधरी का रोल नंबर 2530823 है. उनकी मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फर्स्ट डिविजन से पास होने वाली तरुणा को हर विषय में डिस्टिंक्शन हासिल हुई है. उन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. इससे पता चलता है कि सिर्फ एक विषय में उनका एक नंबर कटा है. जानिए किस विषय में महज 1 नंबर से उनका टोटल 500 बनते-बनते रह गया.
तरुणा चौधरी की मार्कशीट
राजस्थान बोर्ड 12वीं की टॉपर तरुणा चौधरी बधाई की पात्र हैं. उनकी मार्कशीट में उनकी मेहनत झलक रही है. उन्होंने हिंदी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों में 100 में से पूरे 100 अंक हासिल किए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पढ़ाई में कितनी होशियार हैं और उन्होंने बोर्ड परीक्षा के लिए कितनी मेहनत की होगी. सिर्फ अंग्रेजी विषय में उनका एक नंबर कटा है. इंग्लिश की फाइनल परीक्षा में उन्हें 80 में से 79 अंक मिले हैं, जिससे इस विषय में उनका टोटल 99 बना है. Taruna Choudhary Marksheet: आरबीएसई 12वीं टॉपर तरुणा चौधरी की मार्कशीट
सोशल सर्विस में भी ग्रेड ए
तरुणा चौधरी की 12वीं मार्कशीट में बोर्ड की फाइनल परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट, दोनों के अंक लिखे हुए हैं. फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रैक्टिकल में भी उन्हें पूरे अंक मिले हैं. बता दें कि इन दोनों विषयों में 30 अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा हुई थी. तरुणा ने दोनों में पूरे 30 अंक हासिल किए. इसके अलावा सोशल सर्विस प्लान में उन्हें ए ग्रेड दिया गया है. इससे पता चलता है कि वह पढ़ाई के साथ ही एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी टॉप पर हैं.
ये भी पढ़ें:
राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 12वीं रिजल्ट, तरुणा चौधरी ने किया टॉप
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट जारी, 97.73 फीसदी पास
Tags: Rajasthan Board of Secondary Education, Rajasthan Board Results, RBSEFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed